
horoscope rashifal
भीलवाड़ा। आरसी व्यास कॉलोनी में अग्रसेन सर्किल स्थित 'श्री महालक्ष्मी मंदिरÓ देश के प्रमुख महालक्ष्मी मंदिर में शुमार है। इस अद्वितीय महालक्ष्मी मंदिर में अष्टधातु की मनोहारी मूर्ति स्थापित है। मूर्ति का निर्माण ग्वालियर के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा तीन माह तक यहीं पर किया गया। अष्टधातु की प्रतिमा का पौराणिक व वैज्ञानिक महत्व होने के कारण संत विद्यानंद की प्रेरणा से बनाई गई है। इस भव्य प्रतिमा का वजन 325 किलो है। इसमें मुख्य रूप से पीतल व तांबा का इस्तेमाल किया गया है। सोना, चांदी, सीसा, जस्ता, टिन व पारे का भी पौराणिक मान्यता अनुसार निश्चित अनुपात में मिश्रण है। प्रतिमा का स्वरूप अत्यन्त दिव्य, प्रभावी, आकर्षक एवं चामत्कारिक है ।
एक करोड़ की लागत से विस्तार
अग्रवाल भवन परिसर में आमजन के लिए प्रतिदिन दर्शनार्थ खुला रहने वाला यह मन्दिर शहर का प्रमुख धार्मिक केंद्र है। इस वर्ष मंदिर को और भव्य रूप देने के लिए लगभग एक करोड़ की अतिरिक्त लागत से विस्तार किया गया है। विश्व प्रसिद्ध बंशी पहाड़पुर के पत्थर से निर्मित कलात्मक खंभों, तोरण द्वार, झालर, परिक्रमा मार्ग, उच्च शिखर, सफेद संगमरमर की फ र्श के साथ स्वर्ण कलश व गगनचुंबी ध्वज दंड ने मंदिर का नयनाभिराम दृश्य दिया है। मंदिर का इतिहास महज सात साल पुराना है औरयहां मंदिर में नियमित रूप से अभिषेक, सेवा पूजा की जा रही है।
1 नवंबर को अति विशिष्ट अभिषेक
पुजारी ओम पाराशर साईंराम ने बताया कि शुक्रवार को दर्शनार्थियों की अधिक भीड़ रहती है। अभी धनतेरस पर यहां अभिषेक किया गया। दीपावली पर विशिष्ट अभिषेक व पूजा-अर्चना का कार्यक्रम होगा। श्री अग्रवाल समाज सेवा प्रंन्यास के संस्थापक महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि आगामी लाभ पंचमी 1 नवंबर शुक्रवार को अतिविशिष्ट अभिषेक, पूजा अर्चना, कोलकाता के ख्यातनाम कारीगरों द्वारा फ ूलों का अनूठा शृंगार, छप्पनभोग शाम सात बजे 1008 दीपकों से महाआरती का कार्यक्रम होगा।
महालक्ष्मी दर्शन लाभ मेला
प्रतिवर्ष की भांति लाभ पंचमी के दिन शाम छह बजे से नौ बजे तक महालक्ष्मी दर्शन लाभ मेला होगा। मेले में दर्शन करने वाली प्रत्येक महिला एवं युवती को दर्शनलाभ कूपन दिया जाएगा। उसी दिन रात 9.15 बजे लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स, खाने पीने की सुविधाओं के साथ ही झूले, चकरी, घुड़सवारी व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। मेले में संतजन का एवं विशिष्टजन का सम्मान किया जाएगा।
Published on:
27 Oct 2019 07:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
