7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024 : 72 साल बीते…लेकिन राजस्थान की इस सीट से संसद नहीं पहुंची म​हिला प्रतिनिधि

Bhilwara Lok Sabha Seat : नारी सशक्तिकरण के दावे भले ही किए जा रहे हैं, लेकिन चुनावी मैदान में महिलाओं को पूरा हक नहीं मिला है।

2 min read
Google source verification
bhilwara_lok_sabha_seat.jpg

Bhilwara Lok Sabha Seat : नारी सशक्तिकरण के दावे भले ही किए जा रहे हैं, लेकिन चुनावी मैदान में महिलाओं को पूरा हक नहीं मिला है। यहीं वजह रही कि भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के 72 साल के चुनावी इतिहास में एक भी महिला चुनकर संसद नहीं पहुंची।

संसदीय क्षेत्र में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के साथ ही बूंदी जिले का हिंडोली विधानसभा क्षेत्र शामिल है। यहां महिला मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। महिला मतदाता का आंकड़ा अभी दस लाख पार है। हर चुनाव में दावेदारी जताने के बाद भी राजनीतिक पार्टियों ने उनको चुनावी मैदान में नहीं उतारा।

इस बार भी भाजपा व कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारा। भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव की बात करे तो वर्ष-1952 से अभी तक के इतिहास में एक भी महिला को प्रमुख राजनीतिक दलों ने टिकट नहीं दिया और ना ही कोई महिला सांसद बन सकी। बता दे कि इस बार भीलवाड़ा से बीजेपी ने दामोदर अग्रवाल को और कांग्रेस ने सीपी जोशी को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में बीजेपी हैट्रिक लगाने को बेताब...कांग्रेस को जीत का इंतजार, यहां समझे पूरा गणित

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में शामिल भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले तथा बूंदी के हिंडोली की कुल आबादी 29 लाख से अधिक है। इनमें 21,32,076 मतदाता है। महिला मतदाता की संख्या 10,49,316 है। दस साल में जिले में महिला मतदाता की संख्या तीन लाख से अधिक बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की 25 सीटों पर हैट्रिक के लिए BJP का नया प्लान, अमित शाह ने नेता-कार्यकर्ताओं को दिया ये टास्क

आंकड़े बताते है कि जिले में वर्ष-1952 से अभी तक हुए विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा, सहाड़ा व मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से ही अब तक कुल चार महिलाओं को विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिला।

यह भी पढ़ें : जयपुर के SMS अस्पताल में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेकर अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी जारी करने वाले ट्रैप