28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 हजार घरों में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस

मजिस्ट्रेट कॉलोनी में 10 घरों में किया गैस कनेक्शन का शुभारम्भ

2 min read
Google source verification
3 हजार घरों में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस

3 हजार घरों में पाइपलाइन से पहुंचेगी रसोई गैस

भीलवाड़ा।
वस्त्रनगरी में अडाणी ग्रुप की ओर से पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर रसोई गैस की योजना पर अमल शुरू हो गया है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट कॉलोनी में १० गैस कनेक्शन को चालू कर दिया। शहर में आर.सी.व्यास और आर.के.कॉलोनी में भी कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। फिलहाल कंपनी बहुत कम शुल्क में गैस कनेक्शन दे रही है। वह पाइप व मीटर स्वयं के खर्च से लगा रही है। कनेक्शन के लिए ५३०० रुपए लिए जा रहे है। इसमें से ५ हजार सिक्यूरिटी राशि है, जो गैस कनेक्शन कट जाने पर वापिस मिल जाएगी।

कम्पनी के स्थानीय प्रतिनिधि राजेश छीपा ने बताया कि घर-घर कनेक्शन के लिए कंपनी की ओर से 5 हजार रुपए प्रति कनेक्शन चार्ज लिया जा रहा है। यह राशि रिफंडेबल होगी। इसके अलावा 300 रुपए प्रति कनेक्शन नोन रिफंडेबल चार्ज लिया जा रहा है। यह शुल्क एसेसरीज का होगा। इसके अलावा जितनी गैस की खपत होगी, उसका भुगतान करना होगा। घरों में गैस पहुंचाने के लिए कांदा गांव के पास गेल इंडिया की ओर से टर्मिनल प्वाइंट बनाया गया है। वहां से अब तक करीब ४० किलोमीटर गैस पाइप डाली जा चुकी है। जबकि घरों के लिए २० किलोमीटर स्टील पाइप डाली गई है। अडानी की ओर से अब तक ३ हजार लोगों से सम्पर्क किया है। इनमें से करीब दो हजार लोगों ने कनेक्शन के लिए सहमति दी है। करीब ६०० घरों में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति शुरू होने वाली है।

यह है स्थिति
कोटा से भीलवाड़ा के कांदा गांव तक 180 किमी लाइन बिछाई है। कांदा में टर्मिनल बनाया है, जहां से भीलवाड़ा के उद्योगों को भी गैस सप्लाई करने का प्लान है। कांदा से पाइपलाइन आगे चित्तौडग़ढ़ के चंदेरिया तक जा रही है।
चंदेरिया में हिंदुस्तान जिंक तक गैस पाइप लाइन डाल रखी है। कम्पनी ने अब तक २५० करोड़ का निवेश कर चुकी है। जबकि अगले कुछ सालों में २ हजार करोड़ रुपए व्यय करेगी।

यह हो रहा है कार्य
- कंपनी की ओर से एक घर में एक गैस कनेक्शन ही दिया जाएगा।
- रसोई तक अधिकतम 15 मीटर लंबा पाइप, गैस मीटर एवं वॉल्व लगाकर दिया जाएगा।
- पाइप की इससे ज्यादा लंबाई होने पर प्रति मीटर 220 रुपए व 18 प्रतिशत जीएसटी ली जाएगी
- गैस की कीमत पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से निर्धारित दर के अनुसार ली जाएगी।
- गैस स्टोव के पास व घर के बाहर वॉल्व लगाए जाएंगे, ताकि गैस लीक होने की स्थिति में उसे आसानी से बंद कर सकेंगे।
- गैस मीटर पर कंपनी के टोल फ्री नंबर चस्पा होंगे, जिन पर कॉल करने के बाद जल्द ही स्पेशल टीम मौके पर पहुंचेगी।