
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सड़क पर दौड़ती एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तब तक आग का गोला बनी एसयूवी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा में बेरा चौराहे के पास घटना घटित हुई। अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे 48 पर चलती लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। हालांकि, कार चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। कार से धुंआ उठते देख चालक ने कार रोकी और उसमें सवार सभी लोग नीचे उतर गए। अगर पता नहीं चलता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आसपास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी दमकल विभाग व पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही नानपुरा पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर आ गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक एक ही परिवार के 6 लोग अजमेर से चित्तौडगढ़ के मंडफिया स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी भीलवाड़ा में यह हादसा हो गया। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Updated on:
06 Oct 2024 10:15 am
Published on:
06 Oct 2024 10:13 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
