
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में करेड़ा के चावंडिया गांव के बाहर रायपुर थाना क्षेत्र के मोटरों का खेड़ा गांव के समीप एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। युवक के शव के पास ही एक बाइक भी पड़ी मिली। जानकारी के अनुसार युवक के शव की पहचान बेमाली निवासी नारायण गाडरी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। शव के पास ही बाइक भी पड़ी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इधर... दो लडक़ों और एक लडक़ी के शव को इस हालत में देख फैली सनसनी
अजमेर जिले के किशनगढ़ के रामदेव कॉलोनी में तीन नाबालिग के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कॉलोनी के पास आव के बाहर दो नाबालिग लडक़े और एक लडक़ी का शव मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
गांधी नगर थाना प्रभारी भागसिंह ने बताया कि छोटा नरेना हाल रामदेव कॉलोनी निवासी सुनील मेघवंशी, रामदेव व सोनू मेघवंशी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से कुछ पाउच मिले है जो किसी विषाक्त पदार्थ के है। पुलिस से शव मोर्चरी में रखवा दिए है। पुलिस को अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही पुलिस को यह भी पता नहीं चल सका है कि आखिर तीनों ने एक साथ आत्हत्या क्यों की है। पुलिस मामले को हत्या से भी जोड़ की देख रही है और इस पहलु से भी जांच कर रही है। लेकिन मृतकों के शरीर से कोई चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
Published on:
29 May 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
