
मांडलगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
भीलवाड़ा।
मांडलगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस नामांकन के साथ ही मांडलगढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाहट प्रदेश व जिले में और बढ़ गई। भाजपा ने भी बुधवार को प्रत्याशी शक्तिसिंह हाडा के नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर अपनी तैयारियों को गति दे दी है।
धाकड़ ने अभिजीत मुहूर्त के अनुसार ठीक सवा बारह बजे मांडलगढ़ रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया। इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गजों ने बस स्टैंड पर नामांकन रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तरुणकुमार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पाण्डे, पूर्व मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट , पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, जहाजपुर विधायक धीरज गुर्जर सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
सरकार पर जमकर साधा निशाना
नामांकन रैली में कांग्रेस वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सभा में कांग्रेस नेताओ ने कहा, भाजपा सरकार ने यहाँ की विधायक दिवंगत कीर्तिकुमारी का इलाज नहीं कराया तो आम जनता का क्या होगा। सभा में कहा की उस समय कीर्तिकुमारी ने कॉलेज माँगा तो नहीं दिया। सब राज्य सरकार केवल नाटक कर रही है। अब जनता इस नाटक को समझ चुकी है। इसलिए इस उप चुनाव में कांग्रेस को मजबूत बनाना है।
अब तक कुल पांच नामांकन
मांडलगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंगलवार को दो और नामांकन पत्र मांडलगढ़ में दाखिल हुआ। मांडलगढ़ रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत के समक्ष नामांकन पत्र पेश करने के छठे दिन कांग्रेस से विवेक धाकड़ व मुनीर मोहम्मद लोहार ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र पेश किया। अभी तक कुल पांच नामांकन पत्र पेश हो चुके है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है।
Published on:
09 Jan 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
