
गंगापुर (भीलवाड़ा)। क्षेत्र के आमली गांव में रविवार रात को पिकअप में आए नकाबपोश चार बदमाश एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गए। एटीएम में 15 लाख 7 हजार रुपए की नकदी थी। इसका पता सुबह वहां पहुंचे ग्रामीण को लगा। लुटेरों ने एटीएम परिसर में लगे सीसी कैमरे पर स्प्रे करके उसे बंद कर दिया। एटीएम को पिकअप में डालकर ले गए। बैंक प्रबंधन ने गंगापुर थाने में मामला दर्ज कराया।
थानाप्रभारी नरेन्द्र जैन ने बताया कि गंगापुर-बागोर मार्ग पर आमली गांव में एसबीआई का एटीएम लगा था। देर रात चार जने पिकअप में आए और बंद एटीएम का शटर तोड़कर अंदर घुसे। वहां लगे सीसी कैमरे पर स्प्रे करके बंद कर दिया। पिकअप से एटीएम मशीन को बांधकर उसे उखाड़ दिया। पिकअप में डालकर एटीएम ले गए। वारदात का पता सोमवार सुबह लगा। सहाड़ा एएसपी रोशन पटेल, डीएसपी लाभुराम, थानाप्रभारी वहां पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य उठाए। एटीएम में 15 लाख 7 हजार रुपए की नकदी थी।
Published on:
11 Dec 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
