26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगाकर्मियों की हड़ताल से मस्टररोल सरीखे कई काम हो रहे बाधित, श्रमिक संख्या 15 हजार घटी

जिले की सभी पंचायत समितियों में मनरेगाकर्मी गुरुवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे

2 min read
Google source verification
MNREGA workers stay on indefinite strike in bhilwara

MNREGA workers stay on indefinite strike in bhilwara

भीलवाड़ा ।

MNREGA strike

जिले की सभी पंचायत समितियों में मनरेगाकर्मी गुरुवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। कार्मिक पंचायत समिति के बाहर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारे लगाए व प्रदर्शन किया। मनरेगाकर्मियों ने प्रधान को अपना मांग पत्र सौंपा। इसके चलते मनरेगा के कई प्रभावित हो रहे हैं। नए मस्टरोल तक जारी नहीं हो पा रहे है और न श्रमिकों को नए कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

READ: दलित को घोड़ी से उतारने का मामला दलित संगठनों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन

जिले में बीते एक सप्ताह में 15 हजार श्रमिकों को रोजगार नहीं मिलने से उनकी संख्या कम हो गई है। पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने पंचायत राज विभाग की भर्ती पूरी करने की मांग का समर्थन किया। शर्मा ने कहा कि सात दिन में भर्ती कार्रवाई प्रारंभ नही होने पर कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

READ: ओवरलोड वाहनों पर रही पुलिस की निगाह, बनाए 1863 चालान

उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के मंत्री के अलावा प्रमुख शासन सचिव तथा मनेरगा आयुक्त को भी ज्ञापन दिया है। मनरेगाकर्मियों का कहना है कि 27 अप्रेल को जिले में एक लाख श्रमिकों को रोजगार मिल रहा था। नए मस्टरोल जारी नहीं होने से 3 मई को संख्या 85 हजार रह गई। नए जॉब कार्ड नहीं बांटे जा रहे है। कार्यों के निरीक्षण के लिए केन्द्र से कभी भी टीम भी आ सकती है।

एमजीएच में खुला मेन हॉल बना खतरा
भीलवाड़ा. जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर कई महीनों से खुला मेन हॉल लोगों की जान का दुश्मन बना है। मेन हॉल खुला होने से वाहन चालक उसमें गिर जाते है। इससे वाहनों को नुकसान के साथ लोग जख्मी हो जाते है। कई को अस्पताल भी भर्ती कराया गया। अंधेरे में ज्यादा परेशानी होती है। व्यापारियों व लोगों ने नगर परिषद को शिकायत भी की लेकिन निराकरण नहीं हो पाया।