
MNREGA workers stay on indefinite strike in bhilwara
भीलवाड़ा ।
MNREGA strike
जिले की सभी पंचायत समितियों में मनरेगाकर्मी गुरुवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। कार्मिक पंचायत समिति के बाहर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारे लगाए व प्रदर्शन किया। मनरेगाकर्मियों ने प्रधान को अपना मांग पत्र सौंपा। इसके चलते मनरेगा के कई प्रभावित हो रहे हैं। नए मस्टरोल तक जारी नहीं हो पा रहे है और न श्रमिकों को नए कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
जिले में बीते एक सप्ताह में 15 हजार श्रमिकों को रोजगार नहीं मिलने से उनकी संख्या कम हो गई है। पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने पंचायत राज विभाग की भर्ती पूरी करने की मांग का समर्थन किया। शर्मा ने कहा कि सात दिन में भर्ती कार्रवाई प्रारंभ नही होने पर कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के मंत्री के अलावा प्रमुख शासन सचिव तथा मनेरगा आयुक्त को भी ज्ञापन दिया है। मनरेगाकर्मियों का कहना है कि 27 अप्रेल को जिले में एक लाख श्रमिकों को रोजगार मिल रहा था। नए मस्टरोल जारी नहीं होने से 3 मई को संख्या 85 हजार रह गई। नए जॉब कार्ड नहीं बांटे जा रहे है। कार्यों के निरीक्षण के लिए केन्द्र से कभी भी टीम भी आ सकती है।
एमजीएच में खुला मेन हॉल बना खतरा
भीलवाड़ा. जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर कई महीनों से खुला मेन हॉल लोगों की जान का दुश्मन बना है। मेन हॉल खुला होने से वाहन चालक उसमें गिर जाते है। इससे वाहनों को नुकसान के साथ लोग जख्मी हो जाते है। कई को अस्पताल भी भर्ती कराया गया। अंधेरे में ज्यादा परेशानी होती है। व्यापारियों व लोगों ने नगर परिषद को शिकायत भी की लेकिन निराकरण नहीं हो पाया।
Published on:
04 May 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
