
भीलवाड़ा से डेढ़ हजार से अधिक फाइल शाहपुरा भेजी, कर्मचारियों की तैनाती पर भी चल रहा काम
भीलवाड़ा. नवगठित शाहपुरा में जिला प्रशासन की नौ शाखाओं का रिकॉर्ड शिफ्ट हो गया है। बाकी नौ शाखाओं का रिकॉर्ड अगले सप्ताह चला जाएगा। दूसरे विभागों के अभिलेख भी अगले सप्ताह तक जाएंगे। जिन शाखाओं का रिकॉर्ड पहुंच गया वहां अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया।
इससे शाहपुरा जिले से फरियादियों की भीलवाड़ा भाग-दौड़ बंद हो गई है। हालांकि आईटी मैप की सुविधा शाहपुरा को नहीं मिलने से कुछ परेशानी आ रही है। नए जिलों को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा सोमवार को वीसी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी।
नए जिलों में अफसरों की कोर्ट शुरू
शाहपुरा में प्रशासन की ओर से जो रिकॉर्ड भेजा गया, उस आधार पर फरियादियों की शिकायतों पर निर्णय दिया जाने लगा है। शाहपुरा में प्रतिदिन 50 से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण हो रहा है। पहले यह फरियादी भीलवाड़ा की विभिन्न कोर्ट में आते थे। कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद रिकॉर्ड अभी और पहुंचेगा। अगले सप्ताह तक यह रिकॉर्ड चला जाएगा।
जिला परिषद के रिकॉर्ड शिफ्टिंग में देरी
सबसे बड़ा विभाग जिला परिषद माना जाता है। विकास के लिए सर्वाधिक बजट भी यहीं आता है। ऐसे में जो पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतें शाहपुरा में चली गई उनका रिकॉर्ड भेजा जाना है। अब तक रिकॉर्ड भेजने की तैयारियां यहां नहीं हुई है। यह भी कहां जा रहा है कि यहां से रिकॉर्ड जाना आसान नहीं है। इसमें कोई राजनीतिक पेंच बताए जा रहे है।
14 अतिरिक्त स्टाॅफ को शाहपुरा भेजा
नए जिलों के संचालन के लिए जिला प्रशासन से लेकर अन्य विभागों का स्टाॅफ भेजा है। अब बारी जिला परिषद की है। नए जिलों में परिषदों का गठन हो गया है। स्वीकृत हुए पदों के अनुसार वहां तैनात स्टाॅफ कार्यालयों में लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह तक वहां पर्याप्त स्टॉफ लग जाएगा। ऐसे में यहां के कर्मचारियों में खलबली मची है। भीलवाड़ा जिला कलक्ट्रेट से 14 जनों को शाहपुरा भेजा है। इन्हें प्रशिक्षण देने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
इन शाखाओं का पहुंचा रिकॉर्ड
सामान्य शाखा, राजस्व, संस्थापन, विकास, सतर्कता, न्याय, कोर्ट शाखा, भू अभिलेख शाखा, सहायता शाखा, कैशियर तथा लेखा शाखा का रिकॉर्ड भिजवा दिया गया। जबकि पंचायत शाखा, आवक-जावक शाखा, संपर्क शाखा, विधि शाखा तथा आरटीआई शाखा का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। शाहपुरा में कुल 1350 तथा बदनोर की 120 फाइलें भेजी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ब्रह्मा लाल जाट ने बताया कि शाहपुरा जिले से जुड़ा काफी रिकॉर्ड भेज दिया है। शेष फाइलें भी भेजने का काम चल रहा है।
Published on:
28 Aug 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
