27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कह डाली इतनी बड़ी बात क‍ि युुुुवा हुए जोश से लबरेज

देश को सबसे अधिक सैनिक सपूत देने वाली धरती को राज्य सभा सांसद किरोडलाल मीणा ने क‍िया नमन

2 min read
Google source verification
MP Dr Kirodilal Meena in bhilwara

MP Dr Kirodilal Meena in bhilwara

जहाजपुर।

देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिकों में सर्वाधिक सैनिक अगर किसी धरती ने दिएं है तो वो है जहाजपुर की धरा। जिसने देश को सबसे अधिक सैनिक सपूत दिए हैं। जो देश की रक्षा में हमेशा तैयार रहते है। ऐसी धरती को राज्य सभा सांसद किरोडलाल मीणा का कोटि कोटि नमन किया। साथ ही मीणा समाज को एकजुट होने की अपील की।

विधानसभा चुनावों की नजदीकता को देखते हुए पिछले चुनावों में की गई भूल को सुधारने और विधान सभा में भाजपा का प्रत्याशी विजय बनाकर भेजने की बात कही। समाज में व्याप्त शराब सेवन जैसी बुराई का त्याग करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. मीणा ने मन्दिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की ।


समाज का विकाश शिक्षा पर निर्भर
किसी भी समाज का विकाश शिक्षा पर निर्भर करता है। किसी समाज में शिक्षित व्यक्तियों व महिलाओं की संख्या ज्यादा होगी तो वे जिम्मेदारी पुर्ण अपना जीवन व्यतित करते उस समाज के छात्र छात्रा पढ लिखकर बढे बढे पदों पर आसीन होकर अपना व अपने समाज का नाम रोशन करते है। यह बात प्रधान शिवजी राम मीणा ने कही। साथ ही प्रधान मीणा ने अपने विधायक कार्यकाल में सडक, शिक्षा, चिकित्सा के साथ समाज में कराए गये विकाश कार्यो पर प्रकाश डाला । इस आयोजन में 12 हजार से अधिक महिला पुरूष शामिल हुए ।


कलश यात्रा
धौड कस्बे में आयोजित मीणा समाज के मत्स्य भगवान की मूर्ति स्थापना दिवस पर 51 सौ कलशों की कलश यात्रा मत्स्य भगवान मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पहुंची। जहां कलश यात्रा का विसर्जन किया गया। कलश यात्रा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई । इस मौके पर मीणा समाज द्वारा राज्य सभा सांसद डां. किरोडी लाल मीणा का 51 किलो पुष्प से निर्मित हार पहनाकर स्वागत किया। इसी के साथ डॉ मीणा व प्रधान शिवजीराम मीणा को चांदी से निर्मित मुकुट तो राजगढ (अलवर)विधायक गोलमा देवी को चांदी के कड़े भेट कर समाज के लोगों ने स्वागत किया ।

प्रतिभाओं का किया समान
कार्यक्रम के दरमियान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने, शिक्षा,खेलकूद, लेखनी हर क्षेत्र में उत्कृट कार्य कर अपना व समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभा 70 प्रतिभाओं का समान किया गया। साथ ही कार्यक्रम के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद किरोडी लाल मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगढ विधायक गोलमा देवी, विशिष्ट अतिथि प्रधान शिवजीराम मीणा, टोडा विधायक शीलादेवी मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता गोपीलाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष विवेक मीणा, पूर्व कस्टम अधिकारी शिवजी राम मीणा, पूर्व कलेक्टर शिवजीराम प्रतिहार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामकुवार मीणा, मीणा समाज अध्यक्ष पूर्व शिक्षक किशन लाल मीणा,सहित कई जन प्रतिनिधी इस आयोजन में शामिल हुए।