27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार गया इंदौर में, सूने मकान से सवा लाख की नकदी समेत लाखों का माल पार

शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

2 min read
Google source verification
Stolen in a desert house in bhilwara

Stolen in a desert house in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बाद एक वारदात हो रही। पुलिस गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर चोरों ने एक बार फिर सुभाषनगर विस्तार में सूने मकान को निशाना बनाया। यहां से सवा लाख रुपए नकद तथा लाखों के सोने-चांदी के आभूषण पार हो गए। घटना के समय परिवार इंदौर कार्यक्रम में भाग लेने गया था। इस सम्बंध में मामला सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार सुभाषनगर विस्तार निवासी राजेश शर्मा गत 20 मई को मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिवार समेत इंदौर गए हुए थे। पीछे से मौका पाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखी अलमारी को अंट लगाकर खोल दिया। यहां से सवा लाख रुपए नकद, सात तोला सोने की अंगूठी, चूडिया व मंगलसूत्र समेत ढाई सौ ग्राम वजनी चांदी की पायजब ले गए। परिवार 25 मई को वापस लौटा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

माण्डल. महलिाओं को ऋण दिलाने के लिए फाइल चार्ज के नाम पर राशि लेकर फरार हो जाने पर लोगों ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला परिवाद में रख जांच शुरू की है। क्षेत्र वासियों द्वारा मांडल थाने दी रिपोर्ट के अनुसार मेजामार्ग पर रोशन नगर में रहने वाली महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक युवक ने अपने आपको माइक्रो फाइनेन्स का आदमी बताते हुए कि महिलाओं को विश्वास में लेकर समूह में रविवार को 50 हजार रुपए ऋण देने की बात कही, जिस पर महिलाएं उसकी बातों में आ गई।

उसने ऋण आवेदन से पूर्व फाइल चार्ज के नाम पर प्रत्येक महिला से 4100 रुपए की मांग की। इस पर 16 महिलाओं ने उसे रुपए दे दिए। इसके बाद व कुछ कागजी कार्रवाई करने लगा। रुपए लेने के बाद युवक ने बस स्टैण्ड से किसी को लेकर आने की बात कहते हुए रवाना हो गया। जो बाद में नहीं लौटा। महिलाओं ने उसके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो उसने फोन बंद कर दिया। इसके बाद बाद महिलाओं ने अपने को ठगसा सा महसूस कर थाने में आकर रिपोर्ट दी।