28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में घंटों तड़फता रहा घायल नहीं मिला डॉक्टर, जब आया तो बिना देखे ही आगबबूला होकर थमा दी रैफर पर्ची

घंटों तड़फने के बाद डॉक्टर आया तो उपचार करने के बजाय आग बबूला होते हुए रैफर पर्ची थमा दी  

2 min read
Google source verification
Doctors not found in hospital in bhilwara

Doctors not found in hospital in bhilwara

बीगोद।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को डॉक्टर नहीं मिलने से सड़क दुर्घटना में घायल मरीज तड़फता रहा। घंटों तड़फने के बाद डॉक्टर आया तो उपचार करने के बजाय आग बबूला होते हुए रैफर पर्ची थमा दी।

READ: लू के थपेड़ों के बीच बिना पंखों के कतार में खड़े मरीज हो रहे परेशान, पूरे समय डॉक्टरों का नहीं बैठना बढ़ा रहा मर्ज

जानकारी के अनुसार सोमवार को त्रिवेणी चौराहे पर बाइक पर जा रहे सराणा निवासी जगदीश शर्मा को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। परिजनों के साथ उपचार के बीगोद अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नही मिला। करीब एक घन्टे बाद डॉक्टर रजनीश गौतम अस्पताल पहुंचे और बिना मरीज को देखे रैफर की पर्ची बना कर थमा दी। उसी दौरान अस्पताल में आई फिमेल नर्स ने मरीज का आवश्यक उपचार किया।

READ: नया शिक्षा सत्र शुरू होने को धूल फांकती आधी अधूरी किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी कि क्यों नहीं आई किताबें

डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज नहीं करना एवं अस्पताल में मौजूद नहीं होने की शिकायत मरीज ने जिला प्रमुख से कर दी। जिससे डॉक्टर और नाराज हो गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन डॉक्टर मरीजों व परिजनों के साथ नोकझोक होती रहती है जिससे ग्रामीण परेशान है। डॉक्टर के व्यवहार को लेकर उच्चाधिकारियों से भी ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है।

भाई भाई को गले मिलवा विवाद को कराया समाप्त

बागोर.जोरावरपूरा ग्राम पंचायत पर सोमवार को न्याय आपके द्वार शिविर अटल सेवा केन्द्र पर उपखण्ड अधिकारी व शिविर प्रभारी सीएल शर्मा ने नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें 352 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । इस शिविर का मुख्यसचेतक कालू लाल गुर्जर ने अवलोकन भी किया ।
शिविर प्रभारी सीएल शर्मा ने बताया कि जौरावरपुरा पंचायत में आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में एसडीएम न्यायालय मांडल में सोहनलाल बनाम सुखदेव का वाद बाबत घोषणा एवं स्थायी निषेधाज्ञा का मामला पिछले 3 वर्ष से लंबित चल रहा था । जिसमे वादी एवं प्रतिवादी जो कि आपस मे भाई भाई है । जिनके बीच लंबे समय से आपसी मनमुटाव चल रहा था । इन दोनों भाईयो को शिविर में बुलाकर वादी एवं प्रतिवादीयो से आपसी बातचीत कर समझाईश कराकर राजीनामा कराया गया । गले मिलवा समझौता करवाया ।

नवलपुरा के रतन सिंह , शंकर सिंह , सुखदेव सालवी व शंकर सिंह सहित पांच जने अपनी गुहार लेकर शिविर में पहुँचे । जहां ग्राम पंचायत बागोर सचिव के द्वारा 2014 से कटी रशिदों पर सनद पट्टे बनाकर नही देने व उक्त पांचो जनो द्वारा 4 साल में हजारो बार ग्राम पंचायत के चक्कर काटने के बावजूद भी सचिव धीरज कुमार शर्मा द्वारा कोई सुनवाई नही करने की शिकायत की । इसको लेकर शिविर का अवलोकन करने आये मुख्यसचेतक गुर्जर ने सचिव को बुलाकर शीघ्र ही पट्टे जारी करने के निर्देश दिए ।