
Five-day Jainism School concludes in bhilwara
भीलवाड़ा।
श्री शान्ति जैन महिला मण्डल के तत्वावधान एवं श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, शान्ति भवन और श्रीमहावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के सानिध्य में पांच दिवसीय जैनत्व की पाठशाला का समापन रविवार को शान्ति जैन अथिति गृह में हुआ।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया और एेसे शिविर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोबाइल एवं कंप्यूटर पर गेम खेलने की बजाय आउटडोर गेम खेले। मण्डल की मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि आईएएस में चयनित अभिषेक सुराणा का भी अभिनन्दन किया गया। उन्होंने भी बच्चों को टिप्स दिए। शिविर प्रभारी सिम्मी पोखरना ने प्रतिवेदन रखा।
विशेषज्ञ कन्हैया लाल चौधरी, योगेंद्र सक्सेना, जितेन्द्र-अंतिमा जोशी,अनिल चौधरी, अतुल बापना, भंवरसिंह का सम्मान किया गया। श्रेष्ठ शिविरार्थी ऋ षभ सिंघवी, हीया सुराणा, ऋ षभ कावडिय़ा, दिशा कोठारी को शील्ड देकर सम्मानित किया। अर्जुन लाल दुग्गड, नरेंद्र कोठारी, दरियाव सिंह पगारिया, नवरतन संचेती, राजेन्द्र सिंघवी, इंद्रा बापना, सुनीता पीपाड़ा, नेहा चोरडिया, मधु मेरतवाल, कनकावती चंडालिया, रीना सिसोदिया, ज्ञान बुरड़, हेमलता आदि मौजूद थे। मण्डल अध्यक्ष चंदा कोठारी ने आभार ज्ञापित किया।
लायंस व स्वास्तिक एकेडमी ने जीता मैच
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में न्यू लुक सेंट्रल स्कूल ग्राउंड पर जूनियर क्रिकेट लीग अंडर 19 वर्ग के अंतिम मैच में लायंस ने हीरोज व स्वास्तिक एकेडमी ने टाइगर एकेडमी गुलाबपुरा को मात दी। आयोजन सचिव किशोर केवलरमानी ने बताया है कि हीरोज ने 127 रन बनाए। भानु राज सिंह ने 34 रन, रोहन जैन ने 23 रन बनाए। अंकित मतलानी ने दो विकेट व सौरभ ने 3 विकेट लिए। जवाब में लायंस टीम ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अंकित ने नाबाद 59 व राहुलपाल ने 32 रन बनाए। अंकित मैन ऑफ द मैच रहा। टाइगर एकेडमी ने 83 रन बनाए। संदीप व अशोक ने 22-22 रन बनाए। रामदेव व सूरज गिरी ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में स्वास्तिक एकेडमी दो विकेट पर रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। रामदेव ने नाबाद 65 रन बनाए, रामदेव को मैन ऑफ द मैच दिया गया। सोमवार सुबह ७ बजे लॉयन व हीरोज टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
Published on:
28 May 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
