27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम प्रसंग के चलते टावर पर लटका मिला युवक का शव, जिसने देखा रह गया दंग

चार जनों के खिलाफ बुधवार को हत्या का मामला अदालत के दखल से जहाजपुर थाने में दर्ज कराया गया

2 min read
Google source verification
Murder case against four people in bhilwara

Murder case against four people in bhilwara

जहाजपुर।

प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या कर शव को टावर पर लटका देने का आरोप लगाते हुए चार जनों के खिलाफ बुधवार को हत्या का मामला अदालत के दखल से जहाजपुर थाने में दर्ज कराया गया। दो माह पूर्व शव टावर पर लटका मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: परिवहन निरीक्षक तीन दलालों के माध्यम से वसूलता था 26 हजार की मंथली, एसीबी के चुंगल में फंसा, डेढ़ साल फरार होने के बाद किया समर्पण

पुलिस के अनुसार जालमपुरा निवासी रामस्वरूप मीणा ने मामला दर्ज कराया। परिवादी ने आरोप लगाया कि गत 4 अप्रेल को उसका पुत्र छोटूलाल (20) शाम को खेत पर रखवाली के लिए गया था। रात दस बजे घर लौटना था, लेकिन वह नहीं आया। इस दौरान रामस्वरूप खेत पर जाने की तैयारी कर रहा था। इस दरम्यान किसी का फोन आया कि छोटू का शव टावर पर लटका हु़आ है। मौके पर जाकर देखा तो छोटू के गले पर फंदा लगा हुआ था। वहीं मोबाइल और चप्पल दूर पड़ी थी। आनन-फानन में शव को नीचे उतार जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से चार-पांच फीट दूर एक तार भी मिला।

READ: राजस्थान के इस गांव में लोग लगाते हैं ‘पानी‘ पर ‘ताला‘, कारण भी है चौंकाने वाला

परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद परिवार सदमे में आ गया था। परिवार के सदस्य ने ही साधारण मौत मानते हुए रिपोर्ट दी जबकि छोटूृलाल की हत्या की गई। उसका गला घोंटकर हत्या कर शव को टावर पर लटका दिया। रिपोर्ट में जालमपुरा निवासी जसवीर मीणा, राजवीर मीणा, सोनू मीणा तथा पृथ्वीराज मीणा पर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगाया।

टैैंकर-वेन भिडंत में यात्री घायल

पुर. उदयपुर-भीलवाडा राजमार्ग स्थित गुरलां षिवनगर चौराहे पर एक टेंकर ने वपेन को चपेट में ले लिया जिससे वेन में सवार आमेट निवासी धर्मचंद सेन, सज्जनदेवी, देवीलाल जीनगर, सत्यनारायण, देउभाई, हीराबाई, बाबूबाई के चोटें आई। दुर्घटना के बाद टेंकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर डॉ. अरूण कुमार ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर एम्बुलेंस चालक भैरूसिंह की मदद से घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पीटल भीलवाडा पहुंचाया। मौके पर कारोई थाना के जाब्ता द्वारा क्रेन की सहायता से वाहनों को हटवाया जाकर यातायात सुचारू करवाया गया।