10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर टहलते हुए मोबाइल पर कर रहा था बात,भागते हुए आए पड़ौसी ने फैंका ज्वलनशील पदार्थ

शहर के गांधीनगर में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पडोसी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर भाग गया

2 min read
Google source verification
Neighbor throw flammable material in bhilwara

Neighbor throw flammable material in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर के गांधीनगर में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने पडोसी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर भाग गया। इससे युवक का चेहरा मामूली रूप से झुलस गया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रतापनगर थाना पुलिस आरोपित की देर रात तक तलाश में जुटी थी।

READ: जिंदगी और मौत से तीन घंटे तक जूंझती रही प्रसूता, खून के लिए ३ घंटे तक लगाए चक्कर, आखिर परिजन के गांव से आने पर ही मिल पाया खून


हैड कांस्टेबल हरीश कुमार के अनुसार गांधीनगर निवासी जाबिद कुरैशी (35 ) का उसके पडोसी पप्पू अंसारी से किसी बात को लेकर दोपहर में विवाद हो गया। विवाद से नाराज पप्पू ने रात में घर के बार मोबाइल पर बात कर रहे जाबिद पर ज्वलनशील पदार्थ
फेंक दिया।

READ: भीलवाड़ा में गुपचुप 26 ट्रक बारूद खाली होने का मामले में तत्तकालीन कलक्टर के बयान कलमबद्ध

अचानक हुई घटना से जाबिद संभल नहीं पाया। ज्वलनशील पदार्थ चेहरे पर गिरा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। इस दौरान पप्पू भाग छूटा। जाबिद को एमजीएच ले जाया गया।सूचना पर प्रतापनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और पीडि़त के बयान लिए। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी।

READ: पुलिस को देखकर भगा रहा था ट्रक, चार किलोमीटर पीछाकर पकड़ा, तिरपाल हटाकर देखा तो निकली एल्यूमिनियम की सिल्लिया जब इनके नीचे देखा तो उड़े होश


छत पर सो रहे युुवक की गर्दन पर जानवर ने पंजा मारा

गंगापुर .कस्बे में रविवार रात छत पर सो रहे बालक की गर्दन पर किसी जानवर ने पंजा मार कर घायल कर दिया । परिजनों ने उसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। कस्बे के वार्ड३ निवासी मोनू पुत्र शंकरलाल माली छत पर सो रहा था कि अज्ञात जानवर ने उसकी गर्दन पर पंजा मार दिया। मोनू के चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्य भी उठकर आए तो गर्दन से खून निकल रहा था। गर्दन पर दस टांके आए।