11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय : एक सीट पर तीन छात्राओं की लड़ाई ,होम साइंस नहीं, बायो में रुचि

सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान होम साइंस के बजाए बायोलॉजी विषय में अधिक रुचि दिखाई गई

2 min read
Google source verification
SMM. College admission process in bhilwara

SMM. College admission process in bhilwara

भीलवाड़ा।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान होम साइंस के बजाए बायोलॉजी विषय में अधिक रुचि दिखाई गई।
कॉलेज नोडल अधिकारी राधा सारस्वत ने बताया कि होम साइंस में 70 सीट पर 36 तो बायोलॉजी में 140 सीट पर 454 आवेदन आए। माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन के अंतिम दिन सोमवार तक करीब 5 हजार आवेदन आ चुके।

READ: पूर्व सरपंच व ईंट भट्टा व्यवसायी दो दिन से लापता, सीसी फुटेज में आखिरी बार टोल पर एक वैन में दिखे, निकलवाई कॉल डिटेल

कॉलेज प्राचार्य बीएल मालवीय ने बताया कि महाविद्यालय में तय सीटों से कई अधिक आवेदन प्राप्त हुए। मंगलवार को महाविद्यालय आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करेंगे। अन्तरिम वरीयता व प्रतीक्षा सूची बुधवार को प्रकाशित की जाएगी। शुल्क ५ जुलाई तक जमा होगा। प्रवेशित की प्रथम सूची 6 जुलाई तथा पढाई 7 जुलाई से शुरू होगी।

READ: जिंदगी और मौत से तीन घंटे तक जूंझती रही प्रसूता, खून के लिए ३ घंटे तक लगाए चक्कर, आखिर परिजन के गांव से आने पर ही मिल पाया खून


अब तक आवेदन
सेमुमा (गल्र्स) कॉलेज
कक्षा सीट आवेदन
बीए प्रथम वर्ष 560 1,573
बी कॉम प्रथम वर्ष 400 395
बीएससी बायो 140 454
बीएससी मैथ्स 70 201
होम साइंस 70 36

एमएलवी (बॉयज) का हाल
बीए प्रथम वर्ष 1,120, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 40, ऑनर्स भूगोल में 40, बी कॉम में 960, बीएससी बायो में 210, बीएससी गणित में 210 सीटें हैं। कुल 2,580 सीटों पर करीब 5 हजार आवेदन आए हैं।

READ: पुलिस को देखकर भगा रहा था ट्रक, चार किलोमीटर पीछाकर पकड़ा, तिरपाल हटाकर देखा तो निकली एल्यूमिनियम की सिल्लिया जब इनके नीचे देखा तो उड़े होश

आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन 29 तक

भीलवाड़ा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर 14 जून को विज्ञप्ति जारी की गई। उपनिदेशक सुमेरसिंह ने बताया कि जिले के कुल स्वीकृत 2,217 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 41, मिनी कार्यकर्ता के ७, आंगनबाड़ी सहायिका के 70 तथा आशा सहयोगिनी के 112 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। 29 जून तक आवेदन कर सकते है।