
SMM. College admission process in bhilwara
भीलवाड़ा।
सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान होम साइंस के बजाए बायोलॉजी विषय में अधिक रुचि दिखाई गई।
कॉलेज नोडल अधिकारी राधा सारस्वत ने बताया कि होम साइंस में 70 सीट पर 36 तो बायोलॉजी में 140 सीट पर 454 आवेदन आए। माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन के अंतिम दिन सोमवार तक करीब 5 हजार आवेदन आ चुके।
कॉलेज प्राचार्य बीएल मालवीय ने बताया कि महाविद्यालय में तय सीटों से कई अधिक आवेदन प्राप्त हुए। मंगलवार को महाविद्यालय आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करेंगे। अन्तरिम वरीयता व प्रतीक्षा सूची बुधवार को प्रकाशित की जाएगी। शुल्क ५ जुलाई तक जमा होगा। प्रवेशित की प्रथम सूची 6 जुलाई तथा पढाई 7 जुलाई से शुरू होगी।
अब तक आवेदन
सेमुमा (गल्र्स) कॉलेज
कक्षा सीट आवेदन
बीए प्रथम वर्ष 560 1,573
बी कॉम प्रथम वर्ष 400 395
बीएससी बायो 140 454
बीएससी मैथ्स 70 201
होम साइंस 70 36
एमएलवी (बॉयज) का हाल
बीए प्रथम वर्ष 1,120, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में 40, ऑनर्स भूगोल में 40, बी कॉम में 960, बीएससी बायो में 210, बीएससी गणित में 210 सीटें हैं। कुल 2,580 सीटों पर करीब 5 हजार आवेदन आए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन 29 तक
भीलवाड़ा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर 14 जून को विज्ञप्ति जारी की गई। उपनिदेशक सुमेरसिंह ने बताया कि जिले के कुल स्वीकृत 2,217 आंगनबाड़ी केंद्रों में से मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 41, मिनी कार्यकर्ता के ७, आंगनबाड़ी सहायिका के 70 तथा आशा सहयोगिनी के 112 रिक्त पदों पर चयन किया जाएगा। 29 जून तक आवेदन कर सकते है।
Published on:
26 Jun 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
