-1477225387.jpg?w=800)
टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के छान में रविवार को मामूली कहासुनी में एक जने ने ट्रैक्टर चालक का सिर फोड़ दिया।
टोंक. मेहंदवास थाना क्षेत्र के छान में रविवार को मामूली कहासुनी में एक जने ने ट्रैक्टर चालक का सिर फोड़ दिया।
घायल को पुलिस ने सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसआई गणपतसिंह ने बताया कि छान निवासी शोभाग माली ट्रैक्टर लेकर जा रहा था।
इस बीच गांव के ही राजेश ने कहासुनी के बाद उस पर सरिए से वार कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित राजेश को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
23 Oct 2016 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
