
Nilgai attack kills farmer in bhilwara
शक्करगढ।
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के लालकाखेडा गाव मे शनिवार देर रात्रि खेत पर रखवाली कर रहे किसान पर नीलगाय ने हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से किसान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार लाल का खेड़ा निवासी गणेश सिंह राजपूत खेत पर रखवाली करने गया था। देर रात एक नीलगाय ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर शक्करगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहाजपुर हास्पीटल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गौरतलब है कि जंगली जानवर जंगल में पानी की कमी के कारण मानव बस्तियों का रूख कर रहे हैं। दो दिन पूर्व भी बीच सड़क पर आ जाने से बाइक की टक्कर से बनेड़ा क्षेत्र में एक नीलगाय की मौत हो गई थी।
Published on:
10 Mar 2019 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
