25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े बैंक के कैशियर रूम में सेंध, सौ—सौ रुपए का एक लाख का बंडल पार

एसबीआई की शाखा में बुधवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली

2 min read
Google source verification
One lakh rupees stolen bank in bhilwara

One lakh rupees stolen bank in bhilwara

जहाजपुर।

कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में बुधवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली। एक युवक मौका देखकर कैशियर के कमरे में घुस गया। वहां रखे बैंडलों में से सौ—सौ रुपए का लाख रुपए का बैंडल लेकर चम्पत हो गया। इसका पता लगने पर बैंक में हडकम्प मच गया। पुलिस ने सीसी कैमरों को खंगाला तो युवक वारदात करते साफ दिखाई दे रहा। बड़ी बात यह है कि आधा घण्टे बैंक में रहने के बावजूद उसे किसी ने नहीं रोका और ना ही टोकने की जरूरत समझी। इस सम्बंध में शाखा प्रभारी कालूराम रेगर ने जहाजपुर थाने में मामला दर्ज कराया।

READ: रिश्तों का कत्ल: फूफा बना दरिंदा, खाना देने गई नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म


सुबह एक युवक बैंक के अंदर घुसा। बैंक परिसर में ही वह टहलता रहा। मौका पाकर कैशियर के कमरे में चला गया। उस समय भीड़ अधिक होने से कैशियर लेनदेन में व्यस्त थे। वह कैशियर के पीछे रखे नोटों के बैंडलों में एक बैंडल उठाकर बाहर आ गया तथा कुछ देर में ही ओझल हो गया। युवक की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच लग रही है।

READ: किशोर फंदे पर झूला, सुसाइड नोट में लिखा, नवीं में पास नहीं हुआ, दे रहा हूं जान


किसी ग्राहक ने बैंक प्रबंधन को सूचना दी कि एक युवक हड़बड़ाहट में बाहर की ओर भागा है। इससे बैंक प्रबंधन की नींद खुली। बैंक में कैश की जांच की तो एक लाख रुपए कम मिले। वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर थानाधिकारी पन्नलाल जांगिड़ वहां पहुंचे। उन्होंने सीसी टीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। कैश की गणना करवाने पर सौ-सौ रुपए का एक बैंडल कम मिला।

कुछ ही सैकंड में कर गया काम
बैंक में करीब आधा घंटे रूके युवक ने कैशियर रूप में मात्र कुछ ही क्षणों में रुपए पार कर गया। बैंक में मौजूद लोगों ने किसी ने इस संदिग्ध युवक ने पूछताछ तक नहीं की। आखिर बैंक प्रंबधन से सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई।