scriptOops, this summer, deserted road, heatstroke | उफ यह गर्मी, सूनी राह, लू केे थपेडे | Patrika News

उफ यह गर्मी, सूनी राह, लू केे थपेडे

locationभीलवाड़ाPublished: May 12, 2023 04:51:16 pm

राजस्थान में मई की दुपहरी में अब बारिश नहीं वरन लू की लपटें उठ रही है। भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले की धरा भी सूर्य देव के रौद रूप दिखाने से तपने लगी है। दोनों जिलों का पारा अब 42 डिग्री को पार कर चुका है। शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर तीखे रहे है।

उफ यह गर्मी, सूनी राह, लू केे थपेडे
उफ यह गर्मी, सूनी राह, लू केे थपेडे
राजस्थान में मई की गर्मी में ठंड का अहसास का मौसम अब अलविदा हो चुका है। मौसम फिर पुरानी रंगत में लौट आया है। दुपहरी में अब बारिश नहीं वरन लू की लपटें उठ रही है। भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले की धरा भी सूर्य देव के रौद्र रूप दिखाने से तपने लगी है। दोनों जिलों का पारा अब 42 डिग्री को पार कर चुका है। शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर तीखे रहे है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.