23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैंथर ने केमरिया गांव में किया बकरियों का शिकार

भादसी पंचायत के केमरिया गांव में सोमवार रात पैंथर ने तीन बकरियों का शिकार किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Panther did the hunting of goats in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

क्षेत्र की भादसी पंचायत के केमरिया गांव में सोमवार रात पैंथर ने तीन बकरियों का शिकार किया। पैंथर रणजीत सिंह रावत के बाड़े में घुस गया। उसने बकरियों पर हमला कर दिया।

बदनोर।

क्षेत्र की भादसी पंचायत के केमरिया गांव में सोमवार रात पैंथर ने तीन बकरियों का शिकार किया। पैंथर रणजीत सिंह रावत के बाड़े में घुस गया। उसने बकरियों पर हमला कर दिया। पैंथर के हमले से बाड़े में कोलाहल सुन लोगों की नींद खुल गई। बाड़े में पैंथर देखा तो दहशत में आ गए। लोगों ने हल्लाकर पैंथर को भगाया।

READ: डस्ट जमी चने के पौधे लेकर पहुंचे किसानों का उप तहसील कार्यालय पर हंगामा

लोगों का कहना है कि पैंथर आए दिन बाड़े में घुस जाता है और मवेशियों का शिकार कर लेता है। वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेन्द्र सिंह खींची का कहना है कि भादसी एवं केमरिया गांव राजसमन्द जिले की सीमा से सटे हैं। रावली जंगल होने से पैंथर आते-जाते रहते हैं। सोमवार को भी केमरिया गांव में पैंथर आया है। वन विभाग की टीम मौके पर भेजी है।

READ: 30 फीसदी तक ब्याज वसूल रहे हैं सूदखोर, सरकारी दफ्तरों से लेकर गरीब बस्तियों तक फैला जाल

पैंथर का बना है मूवमेंट
क्षेत्र में पैंथर मूवमेंट बना हुआ है। 16 फरवरी को भी दौलतगढ़ क्षेत्र में आसींद मार्ग पर घाघर घाटी में पैंथर ने राहगीरों की राह रोक ली थी। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटकार लाठी डंडों से हो हल्ला कर पैंथर को भगाया। वहीं 17 फरवरी को करेड़ा क्षेत्र के बेमाली चौराहे स्थित खेत पर बिना मुंडेर के कुएं में एक श्वान व पैंथर लड़ते हुए जा गिरे। कुएं में पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई थी।

खेत मालिक ने श्वान समझकर दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला। जब पास से देखा तो वह पैंथर निकला था। इसने वन विभाग की टीम को सूचना दी तथा इसका करेड़ा वनपाल नाका में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया था। पैंथर की लंबाई 6 फिट व उम्र करीब डेड से दो साल का बताई जा रही थी।