
Paragraph Legal Volunteers PLV Meeting in bhilwara
भीलवाड़।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला मुख्यालय पर नियुक्त 52 पैरा लीगल वॉलिंटियर्स (पीएलवी) की बैठक मंगलवार को कलक्टे्रट सभागार में हुई।
विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाशचन्द्र पगारिया ने विधिक सहायता व अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कई तरह के कानून व अधिकारों की बात बताई।
पगारिया ने कहा कि पीएलवी की समाज कल्याण में अहम भूमिका होती है। उन्होंने सरकारी की सभी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने की अपील की ताकि जरूरतमंद, निर्धन व पीडि़त लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकें। बैठक में अगस्त में प्रस्तावित जिला स्तरीय मॉडल विधिक सेवा कैम्प पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पीएलवी रामनिवास खटीक, उदय कुमावत, विजेन्द्र सिंह कानावत, नौरती रेगर, संजय टेलर, कैलाश वैष्णव, प्रेमचंद जायसवाल, रीना सेन, पुरूषोत्तम पाण्डे, फारूख खान पठान व आशा महावत समेत कई लोग उपस्थित थे।
आमजन को बताए कानूनी अधिकार
भीलवाड़ा. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट संख्या एक सोनाली प्रशांत शर्मा व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट संख्या दो ग्रीष्मा शर्मा ने मंगलवार को पंचवटी में विधिक साक्षरता शिविर लगाया। इसमें आमजन को महिलाओं व बच्चों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। न्यायिक अधिकारियों ने महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, डायन प्रथा आदि से बचाने को कानून बनाए गए।बालकों के लिए शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम निषेध आदि के सम्बंध में बने कानून की जानकारी दी। पेम्पलेट भी बांटे गए।
Updated on:
31 May 2018 11:54 am
Published on:
30 May 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
