31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पहरे में निकला पथ संचलन, दिखा देशभक्ति का जोश

माण्डल खंड की ओर से रविवार अपराहृन पहली बार ऐतिहासिक द्विधारा संगम पथ संचलन आयोजित किया गया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Path movment mandal in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

माण्डल खंड की ओर से रविवार अपराहृन पहली बार ऐतिहासिक द्विधारा संगम पथ संचलन आयोजित किया गया

माण्डल ।
राष्ट्रीय स्वयं सेेेेवक संघ के विजयादशमी स्थापना दिवस पर माण्डल खंड की ओर से रविवार अपराहृन पहली बार ऐतिहासिक द्विधारा संगम पथ संचलन आयोजित किया गया। पथ संचलन में देशभक्ति का जोश एवं जुनून दिखाई दिया। पथ संचलन में सैकड़ो स्वयंसेवकों ने जयघोष के साथ देशभक्ति गीतों की धुनों पर कदमताल की। कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरने वाले पथ संचलन में भारतमाता की जय, वन्दे मातरम के नारों से कस्बा गुंजायमान हो गया।

PIC: अजगर ने निगला नीलगाय का बच्‍चा, वनकर्मियों ने जिंदा बाहर निकाला

मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने भी स्वयंसेवक के रूप से पथ संचलन में भाग लिया। भीमरोड गोपालद्वारा से छत्रपति शिवाजी पथ संचलन अपराहृन चार बजे रवाना हुआ जो रामदेवजी का मन्दिर, बलाई चौक, गोपालद्वारा चौक, मण्डोवरी बाजार, राजारामजी का मन्दिर, गणगौरी घाट, नृसिंहद्वारा होते हुए बस स्टैण्ड तथा दूसरा प्रताप पथ संचलन तालाब की पाल हनुमान मन्दिर से आरंभ होकर होकर देवनारायण मन्दिर,खटीक मोहल्ला,मालियों का मन्दिर, लखारा चौक , शेष सहाय धाम,टण्डन चौराया , तीज की बावड़ी , भीम रोड़ ,हनुमान मन्दिर नईनगरी ,प्रताप नगर होते बस स्टेण्ड स्थित प्रताप सर्कल पर पहुंचा। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण उमड़ पड़ें। बाद में सचलन ग्राम पंचायत भवन, पंचायत समिति होते राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह पर लोगों ने तोरणद्वार व पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। निकलने वाले मार्गो पर विशेष साज सज्जा कर रंगोली सजाई गई। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया ।

READ: मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, शव उठाने से इंकार

पथ संचलन में कदम ताल करते स्वयंसेवकों को देख कर लोगों के कदम जहां के तहा ठहर गए थें। संचलन मार्ग पर स्वयं सेवकों के अलावा पुलिस की और से पूरी व्यवस्था की गई । ऐहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता कस्बे के मुख्य चौराहों पर तैनात रहा । संचलन के बाद विद्यालय प्रांगण में मुख्य वक्ता सह प्रान्त कार्यवाह डॉ शंकरलाल माली कार्यक्रम का महत्व बताते हुए स्थापना के बारे में बताया व संगठित होने की बात कही। अध्यक्षता मंहत अमितानन्द ने की ।


पुष्पवर्षा से स्वागत
संचलन मार्ग पर जगह-जगह तोरण द्वारा लगाए गए पंचायत समिति में प्रधान आशा बैरवा, ग्राम पंचायत भवन के बाहर सरपंच सुशीला बुलिया, उपसरपंच रमेश बुलिया सहित अनेक ग्रामीणों ने गुजर रहे पथ संचलन पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। जिस मार्ग से पथ संचलन गुजरा उन मार्गों पर पुष्प बिछ गए।


पथ संचलन में दिखी तीन पीढ़ी
संचलन में कई लोग अपने परिवारों के सदस्यों के साथ ही तीन पीढी भी नजर आई। कस्बा निवासी रामेश्वरलाल बिड़ला उनका पुत्र दीपक बिड़ला व पोता पार्थ बिड़ला ने भी पथ संचलन में भाग लिया ।


कस्बा बना छावणी
ऐहतियात के तौर पर कस्बे के मुख्य मार्गो पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थें । अतिरिक्त पुलिस उपाद्यीक्षक सरिता सिंह, उपखण्ड अधिकारी सी.एल.शर्मा, करेड़ा उपखण्ड अधिकारी रजनी माधीवाल, पुलिस उपाद्यीक्षक चंचल मिश्रा,तहसीलदार अजित सिंह सहित आसपास थानों के थानाप्रभारी ,वृजवाहन ,पुलिस लाईन व आरएसी के जवान मौजूद रहे।