
शहर में नगरपरिषद के चित्रकूटधाम में आयोजित राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के तीसरे दिन सोमवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी।
भीलवाड़ा।
शहर में नगरपरिषद के चित्रकूटधाम में आयोजित राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के तीसरे दिन सोमवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने कंगन की जमकर खरीदारी की तो युवाओं ने झूलों का आनंद लिया। सोमवार शाम छह बजे से मेला परिसर पूरा भरा हुआ नजर आया। मेले में बच्चों के खिलौने खरीदते देखा गया तो युवाओं ने भी रेडीमेड कपड़ों की जमकर खरीदारी की। युवतियों ने कंगन खरीदने में रुचि दिखाई।
यहां बच्चों ने छोटे झूले तो युवक-युवतियों ने ब्रेकडांस का आनंद लिया। महिलाओं ने जयपुरी लाख चूडिय़ां व हैदराबाद स्टोन की चूडिय़ां खरीदी। सर्दी से बचने के लिए मेगा ट्रेड फेयर में युवाओं ने ऊनी वस्त्रों की खरीदारी की। मेले में युवाओं को जैकेट खरीदते देखा गया। मेले में करीब शाम आठ बजे आइसक्रीम की स्टॉल पर खासी भीड़ नजर आई। विभिन्न व्यंजनों का भी भरपूर लुप्त लिया। मेले को लेकर बच्चे काफी उत्साहित है। मेले में बच्चे खिलोने खरीदते नजर आए।
शहरवासियों को भा रहे व्यंजन
मेले में शहरवासियों में खरीदारी के अलावा विभिन्न चाट-व्यंजनों की स्टॉलों पर भी भीड़ नजर आ रही है। मेलार्थी चाउमीन, पावभाजी, पिज्जा, दाबेली व पानीपुड़ी सहित विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखते नजर आए।
ये है स्टालें
इस फेयर में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगी है इनमें साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, शिक्षा संबंधी जानकारियां, ऑटोमोबाइल्स से संबंधी जानकारियां, गïृह सज्जा के सजावटी सामान, इलेक्ट्रोनिक सामान, आचार व मुरब्बें, मसाले, नमकीन, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, रेडिमेड कपडे, आदि सामान उपलब्ध है। घर को सजाने के लिए कई प्रकार के उत्पाद भी यहां उपलब्ध है।
शहरवासियों के लिए मेगा टे्रड फेयर में खरीददारी, मनोरंजन, खाने-पीने आदि की विशेष व्यवस्था है। मिक्की माऊस भी खास है। फेयर में ब्रेकडांस, कोलम्बस, ड्रेगन, कटर पिल्लर, कार, जीप, बोन्सी आदि अनेक प्रकार के झूले है। खाने-पीने के लिए विशेष फूडजोन भी है। जहां कई व्यंजन उपलब्ध है। इनमें मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढी कचोरी , छोले भटुरे, पिज्जा आदि उपलब्ध है।
Published on:
08 Jan 2018 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
