
नगर परिषद चित्रकूटधाम में आयोजित राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में बुधवार को भी लोगों की भीड़ उमड़ी। जोरदार ग्राहकी से दुकानदार भी प्रसन्न दिखाई दिए।
भीलवाड़ा।
नगर परिषद चित्रकूटधाम में आयोजित राजस्थान पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में बुधवार को भी लोगों की भीड़ उमड़ी। जोरदार ग्राहकी से दुकानदार भी प्रसन्न दिखाई दिए। इस बार सर्दी के लिए लुधियाना व कश्मीरी रजाई के साथ-साथ फेयर की विविधता शहरवासियों को खासी आकर्षित कर रही है। लोग क्रॉकरी, कपड़े, टी-शर्ट, टैडी वियर व अन्य घरेलू सामान की जमकर खरीदारी करते हुए मेले का भरपूर आनंद उठा रहे है।
बच्चों के लिए झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए है। मेले में बच्चे झूलों व नाव का आनंद उठा रहे हैं। मेले में हरियाणा से पिलो कवर, पर्दा व बैडसीट लेकर आए एक दुकानदार ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि मेला दो-तीन दिन में परवान चढ़ेगा और लोग खरीदारी करेंगे और एेसा ही हुआ।
मेला देखने आए रमाविहार निवासी नारायणलाल शर्मा का कहना था कि ट्रेड फेयर में अभी लोग आने शुरू हुए है। भीड़ तो और बढ़ेगी और खरीदारी भी होगी। उन्होंने बताया कि अच्छे समय पर मेले का आयोजन हुआ है, जिससे मेले की रौनक को और बढ़ा दिया। इसके अलावा लोगों की जरूरत की सभी चीजें मेले में मौजूद है।
ये है स्टालें
इस फेयर में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगी है इनमें साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, शिक्षा संबंधी जानकारियां, ऑटोमोबाइल्स से संबंधी जानकारियां, गïृह सज्जा के सजावटी सामान, इलेक्ट्रोनिक सामान, आचार व मुरब्बें, मसाले, नमकीन, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, रेडिमेड कपडे, आदि सामान उपलब्ध है। घर को सजाने के लिए कई प्रकार के उत्पाद भी यहां उपलब्ध है।
शहरवासियों के लिए मेगा टे्रड फेयर में खरीददारी, मनोरंजन, खाने-पीने आदि की विशेष व्यवस्था है। मिक्की माऊस भी खास है। फेयर में ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन, कटर पिल्लर, कार, जीप, बोन्सी आदि अनेक प्रकार के झूले है। खाने-पीने के लिए विशेष फूडजोन भी है। जहां कई व्यंजन उपलब्ध है। इनमें मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढी कचोरी , छोले भटुरे, पिज्जा आदि उपलब्ध है।
Published on:
10 Jan 2018 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
