script

वरिष्ठजन ने उठाया मतदाता जागरूकता का बीड़ा

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 25, 2019 12:44:49 am

Submitted by:

tej narayan

वरिष्ठ नागरिक मंच भवन में बैठक

Patrika Political Club meeting in bhilwara

Patrika Political Club meeting in bhilwara

भीलवाड़ा।

मतदाता जागरूकता के लिए जरूरी है कि समाज में शिक्षा का उजियारा हो। दूरदराज के गांवों तक इसकी अलख जगे। इसके लिए राजस्थान पत्रिका ने जागो जनमत एवं राजनीति में स्वच्छता लाने का जो अभियान शुरू किया है वह सराहनीय है। हमारा भी दायित्व है कि अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें और परिवार, समाज व मोहल्ले में लोकतंत्र का पर्व मनाएं।
राजस्थान पत्रिका की पॉलिटिकल क्लब की रविवार को वरिष्ठ नागरिक भवन में हुई बैठक में वरिष्ठ जनों ने यह बात कही। विभिन्न विभागों से अधिकारी पद से रिटायर्ड हुए वरिष्ठजनों को वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष बीएल माहेश्वरी, महासचिव मदन खटोड़ व संरक्षक ओपी हिंगड़ ने मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
ये मुद्दे उभरे, हुई चर्चा
वरिष्ठजनों ने लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय मुद्दा बताया और देश के सर्वांगीण विकास, विदेशी नीति, पड़ोसियों से बेहतर सम्बन्ध एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति समेत विभिन्न समझौतों के लिए कुशल नेतृत्व की जरूरत बताई। महिला सदस्यों ने नारी सशक्तीकरण का नारों व सरकारी कागजों से निकाल धरातल पर लाने और उनके अधिकार को और मजबूत करने की जरूरत बताई। विधानसभा व संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर रहा। शहर की सफाई, सड़क व पेयजल समस्या के स्थाई समाधान की बात कही गई। बापूनगर व शास्त्रीनगर पार्क की बदहाली पर भी चिंता जताई। सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने एवं डांवाडोल होती यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार की जरूरत बताई। बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए भी अहम सुझाव दिए।
ये थे मौजूद

बैठक में रजनीकांत आचार्य, ओमप्रकाश शर्मा, शांता सोमानी, कृष्णा शर्मा, रामकन्या देवी, मंजूलाल भट्ट, वीणा खटोड, सरिता पाटनी, सुशीला छाबड़ा, पुष्प अजमेरा, शोभा बंसल, भागवंती, कृष्णा पारीक, कमला कांकरिया, नवीन शकुंतला अग्रवाल, तरूलता जाखेटिया, गुणमाला जैन, आशा जैन, राजकुमार पाटनी, सुशीलकुमार जैन, प्रेम गोयल, रामप्रकाश पोरवाल, रामनारायण सोमानी, सूर्यवीर शर्मा, दिनेश भट्ट, श्यामसुन्दर शर्मा, घीसूलाल मरोटिया, अशोक छाबड़ा, उमरावमल जैन, रामप्रसाद तिवारी, रणजीत सिंह, मनोहरसिंह सुराणा, राजकुमार, रामेश्वरलाल काबरा, रामपाल भंडारी, मनोहर कुमावत व चन्द्रकला अग्रवाल मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो