2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आखिरकार कब मिलेगी सस्ती बजरी, लोगों के लिए आफत बना सरकार का ढुलमुल रवैया

बजरी को लेकर सरकार का ढुलमुल रवैया आमजन के लिए आफत बना है। करीब एक साल से बनास की वैध बजरी की जिले में कोई लीज नहीं है।

2 min read
Google source verification
Gravel

बजरी। (फाइल फोटो-​पत्रिका)

भीलवाड़ा। बजरी को लेकर सरकार का ढुलमुल रवैया आमजन के लिए आफत बना है। करीब एक साल से बनास की वैध बजरी की जिले में कोई लीज नहीं है। सरकार ने एक साल पहले लीज देने की प्रक्रिया शुरू की थी। कुछ लीज के एलओआइ भी जारी कर दी। लेकिन उन्हें पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिली। जबकि एक दर्जन से अधिक लीजधारकों ने ईसी के लिए आवेदन कर रखा है।

खनिज विभाग ने भीलवाड़ा व बिजौलिया में बजरी खनन के लिए 30 से अधिक ब्लॉक ऑनलाइन प्रक्रिया से नीलाम किए। इसमें भीलवाड़ा क्षेत्र के 18 ब्लॉक नीलाम हुए हैं। इनमें अधिकतम नीलामी दर की 40 फीसदी राशि जमा होने के बाद लीज धारक को विभाग ने एलओआइ जारी कर दी। बिजौलिया क्षेत्र में 12 ब्लॉक की नीलामी हुई है। इसमें सभी की स्वीकृति जारी हो चुकी है।

सरकार का नियम है कि पट्टा धारक बजरी रॉयल्टी से चार गुणा ही राशि वसूल कर सकेगा। सरकार की 51.30 रुपए प्रति टन रॉयल्टी है। ऐसे में पट्टा धारक खनन, परिवहन व भराई समेत 200 रुपए प्रति टन वसूल करेगा। लेकिन अभी यह 600 से 800 रुपए प्रति टन से बजरी मिल रही है।

इनमें हो चुकी नीलामी

खनिज विभाग के अनुसार बनास नदी में बनाए गए 100-100 हैक्टेयर के 30 ब्लॉक की नीलामी की गई है। इसमें कान्याखेड़ी, हमीरगढ़, मंगरोप, कोटड़ी, आकोला, बडलियास समेत बनास नदी शामिल है। वही बिजौलिया में भी बनास नदी क्षेत्र में बजरी की नीलामी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस बांध से 1821 गांवों को मिलेगा पानी, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही गरमाई सियासत

ईसी के अभाव में आमजन पर भार

वैध बजरी नहीं मिलने पर आमजन अभी अवैध बजरी महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही। बजरी माफिया लीज नहीं होने से चांदी कूट रहे हैं। मंशा पत्र जारी होने तथा जनसुनवाई के बाद लीज धारको ने ईसी के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन ईसी जारी नही होने से अवैध खनन तेजी हो रहा है। ईसी मिलने पर ही जिले में बजरी का वैध खनन हो सकेगा। इससे अवैध खनन पर अंकुश लग सकेगा।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां दिनों दिन फल-फूल रहा सफेद सोना उगलने वाली बजरी का अवैध कारोबार, ये हैं खनन के मुख्य प्वॉइंट


यह भी पढ़ें

दर्शन के बहाने मंदिर में घुसा चोर, भगवान के हाथ जोड़ सवा करोड़ के गहने लेकर फरार, CCTV में कैद हुआ घटनाक्रम