30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

bhilwara news : गर्मी से त्रस्त भीलवाड़ावासियों पिलाई शीतल छाछ

संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर के बाहर भक्तों के सहयोग से 5 हजार लीटर छाछ का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
People of Bhilwara suffering from heat were given cold buttermilk

People of Bhilwara suffering from heat were given cold buttermilk

bhilwara news : प्रचण्ड गर्मी से त्रस्त भीलवाड़ावासियों को शीतलता प्रदान करने की भावना से शनिवार को गोलप्याऊ के पास स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर की ओर से मंदिर परिसर के बाहर हजारों लोगों को निःशुल्क शीतल छाछ पिलाई गई।

मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज की प्रेरणा से उनके सानिध्य में हनुमानजी महाराज के भक्तों के सहयोग से सुबह 10 बजे से छाछ का वितरण शुरू हुआ। आयोजन की शुरूआत हरिशेवाधाम के महंत हंसाराम एवं महंत बाबूगिरी महाराज ने जय श्रीराम एवं संकटमोचन हनुमान महाराज के जयकारों की गूंज के बीच राहगीरों को छाछ पिलाकर कर की। क्षेत्र से गुजर रहे हजारों लोगों ने वहां पहुंच शीतल छाछ को पीकर गर्मी से राहत की अनुभूति की। लोगों ने गर्मी से राहत प्रदान करने के प्रयासों के तहत इस तरह की पहल को सराहनीय बताया। छाछ वितरण के लिए सरस डेयरी से पांच हजार लीटर छाछ का टेंकर मंगाया गया था। इसके माध्यम से दस हजार से अधिक लोगों को शीतल छाछ पिलाई गई। हजारों भक्तों को छाछ पिलाने के लिए मंदिर परिसर के बाहर छाया का भी विशेष प्रबंध किया गया था। आयोजन को सफल बनाने ओर लोगों को छाछ पिलाने के कार्य में मंदिर ट्रस्ट के महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सांवरमल बंसल, गजानंद बजाज, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, डॉ.उमाशंकर पुरोहित, बद्रीलाल सोमानी, रामेश्वरलाल ईनाणी, पार्षद ओम पाराशर,पिंकेश पुरी, रेखा परिहार, विक्रम सोनी, राजेश कुदाल, भानुप्रताप सिंह राणावत, दिलीप कोगटा, मुकेश मणियार, हेमन्त पुरी, विमल डागा, गगन जैन, दीपक सिंधी, आशीष पाराशर, रामकिशोर आदि ने सहयोग प्रदान किया। शीतल छाछ का वितरण दोपहर तक होता रहा। गौरतलब है कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महन्त बाबूगिरीजी महाराज की प्रेरणा से सेवा कार्यो में सदा अग्रणी रहा है। हनुमान जयंति, जन्माष्टमी व अन्नकूट जैसे अवसरों पर भव्य विशाल आयोजनों के मानव सेवा के कई कार्य हो रहे है।