28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस गली में पाइप लाइन ही नहीं, वहां थमाया 931 रुपए का नल का बिल

पाइप लाइन ही नहीं डाल रखी उस गली के उपभोक्ता को जलदाय विभाग ने नल कनक्शन बताकर  बिल भेज दिया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Pipeline not sent bills PHED in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

उपनगर पुर स्थित संतोषी माता मंदिर के पास चुंगी नाका के आगे जिस गली में विभाग ने पाइप लाइन ही नहीं डाल रखी उस गली के उपभोक्ता को जलदाय विभाग ने नल कनक्शन बताकर 931 रुपए का बिल भेज दिया।

पुर।

जलदाय विभाग अपने कार्य के प्रति कितना जागरूक है इसकी एक बानगी उपनगर पुर में देखने को मिल सकती है। उपनगर पुर स्थित संतोषी माता मंदिर के पास चुंगी नाका के आगे जिस गली में विभाग ने पाइप लाइन ही नहीं डाल रखी उस गली के उपभोक्ता को जलदाय विभाग ने नल कनक्शन बताकर 931 रुपए का बिल भेज दिया।

READ: पटाखों से सहमे पावणे, कोठारी बांध के पेटे में नहीं गूंजी कलरव

उपनगर पुर स्थित संतोषी माता मंदिर के पास चुंगीनाका के आगे विष्णुप्रकाश पुत्र पीरूलाल गर्ग को खाता क्रमांक 182/30 का माह अगस्त-सितम्बर 2017 का 931 रुपए का बिल विभाग द्वारा थमाया गया है। इस उपभोक्ता के मकान पर नल कनेक्शन तो दूर की बात उस गली में विभाग की पाइपलाइन ही मौजूद नहीं है। अभी कागजों में उपभोक्ता के कनेक्शन बताया गया है। इस संबंध में उपभोक्ता ने विभाग से पता किया तो कहा कि पहले बिल जमा कराओ। विभागीय अधिकारियों ने कहा, बिल जमा होने पर जल्द ही गली में पाइपलाइन डाल कर कनेक्शन कर दिया जाएगा।

READ: महिलाएं हैदराबाद स्टोन की चूडियों की तो युवा ब्रेकडांस के मुरीद

पेयजल संकट के चलते भटक रहे पटेलनगर बासिंदें
शहर में चम्बल का पानी आने के बाद भी लोगों के सूखे कंठ तर नहीं हो रहे। परियोजना की शहर में पाइप लाइनों का जाल बिछने के बाद भी घरों में कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है। इस तरह की व्यथा लेकर सोमवार को पटेलनगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर छह के लोगों ने कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

लोगों का कहना था कि कॉलोनी को बने हुए नौ वर्ष बीत चुके है, लेकिन यहां के निवासियों की पेयजल संकट से निजात नहीं मिल रही। कॉलोनी में छह माह पूर्व पाइप लाइन भी डाल दी गई। लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया। इसे लेकर जलदाय विभाग और चम्बल परियोजना अधिकारियों से गुहार भी लगाई। अधिकारी टालमटोल कर रहे है। इलाके के लोग हैडपम्प से पानी भरने को मजबूर है। टैंकर मंगवा कर काम चलाया जा रहा है। टैँकर चालक मन माफिक वसूली करते है।