25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवरलोड वाहनों पर रही पुलिस की निगाह, बनाए 1863 चालान

सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस बार यातायात पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर खास निगाह रखी

2 min read
Google source verification
Police eyes on overloaded vehicles in bhilwara

Police eyes on overloaded vehicles in bhilwara

भीलवाड़ा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह में इस बार यातायात पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर खास निगाह रखी। सप्ताह भर में 537 ओवरलोड वाहनों के चालान बनाए। ताकी दुर्घटना का अंदेशा कम हो सकें।यातायात प्रभारी महावीर राव ने बताया कि 23 से 30 अप्रेल तक मनाए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों को तोड़ऩे पर कुल 1863 चालान बनाए गए ।

READ: ऑनलाइन लाइन साइट कंपनी से मंगाया कैमरा, पैकट खोला न‍िकला साबुन, अदालत ने द‍िया कैमरा और 25 हजार हर्जाने का आदेश

इनसे 2 लाख 31 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला गया। सप्ताह के दौरान तेज गति से वाहन चलाने पर 109, शराब पीकर वाहन चलान पर 8, बिना नम्बरी वाहन 19, बिना हेलमेट के 38 चालान बनाए गए। वहीं 50 वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्रों की जांच की गई तथा 200 वाहनों पर पंजीयन नम्बर लिखवाए गए। तीन सौ वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई।

READ: जिन्‍होंने अंगूली पकड़कर चलना स‍िखाया उन्‍हीं पर उठाया हाथ, कलयुगी बेटेे की इस नापाक हरकत ने उसे पहुंचाया हवालात

ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
माण्डल ऋण दिलाने के नाम पर युवक से नकदी लेकर धोखाधड़ी करने का मामला गुरूवार को न्यायालय में इस्तगासे के माध्यम से दर्ज किया गया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि कस्बे के भीमरोड़ निवासी रियाज मोहम्मद ने आरोप लगाया कि उसको लघु उद्योग के लिए रुपयों की आवश्यकता थी, जिस पर उसके रिश्तेदार पुर थाना क्षेत्र के खेल मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ ने आसीन्द थाना क्षेत्र के अंटाली निवासी हाल मुकाम मालोला रोड भीलवाड़ा के छोटू लाल टेलर उसकी पत्नी मंजू टेलर व शुभम इन्टर प्राइजेज बम्बाला जयपुर के मैनेजर जितेन्द्र सिंह से मिलवाया।

बाद में उन्होंने फाइल चार्ज के नाम पर 4 हजार व बीमा सुरक्षा के नाम पर 17 हजार 260 रुपए मांगे। जिस पर कम्पनी के तीनों आरोपितों के खातों में पैसा जमा कराया गया। ऋण देने की बात पर टालमटोल करते रहे। परिवादी ने वापस जमा कराए पैसे मांगे तो आरोपितों ने मना कर दिया। परिवादी की रिर्पाट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।