11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के पांच दिन बाद ही दिल के साथ लूट ले गई दौलत, लुटेरी दुल्हन के साथी को बुलंदशहर से धरा

शादी के पांच दिन बाद जेवरात व नकदी समेत फरार हुई लुटेरी दुल्हन के मामले में एक आरोपित को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Predatory bride arrested friend in bhilwara

Predatory bride arrested friend in bhilwara

भीलवाड़ा।

कोटड़ी के मंशा गांव में शादी के पांच दिन बाद जेवरात व नकदी समेत फरार हुई लुटेरी दुल्हन के मामले में कोटड़ी पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपित को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

READ: अनोखा विवाह सम्मेलन: यहां मां भी मिली तो भाई, बहन और पिता भी, सारा शहर बना बाराती, विदाई में छलकी एक साथ हजारों आखें

पुलिस के अनुसार थाने में मंशा निवासी अनिल मूंदड़ा ने एक मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि आरोपित बुलंदशहर निवासी पवन कुमार ने उसका विवाह करवाया था। शादी के पांच दिन बाद ही दुल्हन घर से नकदी व जेवरात समेट कर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपित पवन कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।

READ: भजनों की स्वरलहरियों के बीच गली—गली गूंजा जय महेश, समाज की एकता के साथ लिए दो बड़े संकल्प, प्रतिभाओं को नवाजने के साथ शहर को द‍िया ये संदेश


चेक अनादरण में आठ साल से फरार धरा गया

भीलवाड़ा. स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार को चेक अनादरण के मामले में कोटा के एक व्यक्ति को भीलवाड़ा के आजाद चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया। चेक अनादरण समेत वांछित मामलों में फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने दीवान ओमप्रकाश चौधरी की अगुवाई में टीम गठित कर रखी है। चौधरी के अनुसार कोतवाली में कोटा निवासी चन्द्र प्रकाश दाधीच के खिलाफ आठ वर्ष पूर्व चेक अनादरण का मामला दर्ज हुआ था। प्रकरण में वांछित के भीलवाड़ा के ही आजाद चौक स्थित एक कॉम्पलेक्स में आने की सूचना पर यहां गुरुवार शाम को दबिश दी गई। यहां उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया।

पिकअप समेत अन्य सामान बरामद

भीलवाड़ा. मंगरोप पुलिस ने मवेशी चोरी की वारदात में लिप्तों आरोपियों से गुरुवार को एक पिकअप वाहन समेत अन्य उपकरण जब्त किए। पुलिस ने मवेशी चोरी के मामले में बांदरसिन्दरी निवासी घनश्याम नायक समेत चार जनों को गिरफ्तार किया था, आरोपियों की निशादेही पर ये बरामदगी हुई।


घर से सोने के जेवर चोरी
पण्डेर. थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा में बुधवार रात एक मकान में चोरी हो गई। पुलिस के अनुसार गोकुलपुरा निवासी गणपत गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि चोर बीती रात सवा किलो सोने का रामनामी, चांदी के कंदोरा आदि चुरा ले गए।