1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना : भीलवाड़ा व हुरड़ा ने किया लक्ष्य पार, चार को कारण बताओ नोटिस

भीलवाड़ा ने लक्ष्य से ऊपर उठकर काम किया और 102 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया

2 min read
Google source verification
Prime Minister's Motherhood Vandana Yojna in bhilwara

Prime Minister's Motherhood Vandana Yojna in bhilwara

भीलवाड़ा।

गर्भवती महिलाओं को सहायता देने के लिए शुरू की गई 'प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में लक्ष्यापूर्ति करने में भीलवाड़ा व हुरड़ा आगे रहे हैं। भीलवाड़ा ने लक्ष्य से ऊपर उठकर काम किया और 102 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इसी तरह हुरड़ा इस मामले में भीलवाड़ा से भी आगे रहा। हुरड़ा ने 108 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। लापरवाही बरतने वाले चार ब्लॉक जहाजपुर, माण्डल, सहाड़ा व शाहपुरा को महिला एवं बाल विकास विभाग ने नोटिस जारी किए गए हैं।

READ: सुवाणा के 449 किसानों को मिलेगी 1.22 करोड़ की ऋण माफी

इनका लक्ष्य प्राप्ति स्तर 50 प्रतिशत से भी नीचे रहा है। हालांकि इनके अलावा अन्य चार ब्लॉक और है, जिन्होंने 50 प्रतिशत से कम लक्ष्यापूर्ति की है। लेकिन इन्होंने 1 से 21 मई तक अच्छा लक्ष्य हासिल किया, जिससे इन्हे फिलहाल नोटिस जारी नहीं किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुमेर सिंह श्योरान ने बताया कि लक्ष्य पर खरे नहीं उतरने वाले 4 ब्लॉकों के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।

READ: राजस्थान के इस शहर में बढ़ रहे हादसों को देखते हुए नगर परिषद ने लिया यह निर्णय, साथ ही दी कड़ी चेतावनी


इस योजना के माध्यम से जनवरी 17 से 21 मई तक 1 करोड़ 50 लाख 83 हजार रुपए गर्भवती महिलाओं के खाते में डाले गए। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
गौरतलब है कि मार्च में जारी परिणाम सूची में भीलवाड़ा राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है। एक जनवरी 2017 से योजना के प्रारम्भ होने के बाद 31 मार्च 2018 तक इस योजना से 4256 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी है। भीलवाड़ा तीसरे से पहले स्थान पर आए, इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रसव के आकड़े से औसतन लक्ष्य निर्धारित कर सभी ब्लॉकों के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को लक्ष्यापूर्ति के निर्देश जारी किए थे।


यह रही स्थिति
ब्लॉक- अर्जित लक्ष्य प्रतिशत में
आसीन्द - 42.61
बनेड़ा - 47.26
भीलवाड़ा - 102.54
हुरड़ा - 108.87
जहाजपुर - 37.55
कोटड़ी - 67.06
माण्डल - 32.83
माण्डलगढ - 46.45
रायपुर - 46.84
सहाड़ा - 37.75
शाहपुरा - 38.07
सुवाणा - 69.11