
Promoted in second year, but no chance in reet
भीलवाड़ा । प्रदेश में बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी द्वितीय वर्ष में क्रमोन्नत किए जाने के बावजूद रीट परीक्षा में मौका नहीं मिलने से निराश है।
राज्य सरकार ने गत चार जुलाई 2021 को प्रदेश के सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज के विभिन्न संकायों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पदोन्नत कर अगली कक्षा में बैठाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय से बीएड प्रथम वर्ष के भी सभी विद्यार्थी भी द्वितीय वर्ष में आ जाएंगे, इससे वह द्वितीय वर्ष में आते ही मौजूद शिक्षा सत्र में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में प्रविष्ट होने के पात्र भी हो गए है। किन्तु राज्य सरकार द्वारा रीट परीक्षा की जो अन्तिम तिथि बढ़ाई है, उसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को ही मौका दिया गया है, जिसकी अन्तिम तिथि भी सोमवार को समाप्त हो गई
वंचित विद्यार्थियों ने राज्य सरकार की उक्त नीति की आलोचना की है, उनका कहना है कि कई सालों के बाद रीट की परीक्षा हो रही है, ऐसी स्थिति में बीएड में अध्ययनरत विद्याार्थियों को मौका देकर सरकार को न्याय करना चाहिए। इसके लिए सरकार आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाए । Promoted in second year, but no chance in reet
Updated on:
07 Jul 2021 11:55 am
Published on:
07 Jul 2021 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
