scriptPTET Exam 2024 : चित्तौड़गढ़ के 19 केंद्रों पर 7 हजार 670 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा | PTET: 7 thousand 670 candidates appeared for the exam at 19 centers in Chittorgarh | Patrika News
भीलवाड़ा

PTET Exam 2024 : चित्तौड़गढ़ के 19 केंद्रों पर 7 हजार 670 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

शहर में 19 केंद्रों पर रविवार को पीटीईटी परीक्षा हुई। कुल पंजीकृत 8667 में से 7670 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

भीलवाड़ाJun 10, 2024 / 01:56 pm

Supriya Rani

Rajasthan PTET Exam : शहर में 19 केंद्रों पर रविवार को पीटीईटी परीक्षा हुई। कुल पंजीकृत 8667 में से 7670 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला समन्वयक एवं माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा-2024 रविवार को एक सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई। परीक्षा में भीलवाड़ा जिले से कुल 8667 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3895 परीक्षार्थी दो वर्षीय संयुक्त बीए/बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में तथा 3775 चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।

परीक्षार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर ही प्रवेश की अनुमति दी गई। गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, ब्लू टूथ डिवाइस एवं स्मार्ट वाच आदि प्रतिबंधित रहे। पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा के सफल संचालन व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नकल आदि की रोकथाम के लिए तीन उड़नदस्ते गठित किए गए, जिनमें पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।

Hindi News/ Bhilwara / PTET Exam 2024 : चित्तौड़गढ़ के 19 केंद्रों पर 7 हजार 670 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो