19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: भीलवाड़ा के सरकारी कॉलेजों में आवेदन की तारीख बढ़ी, 25 फीसदी सीटों में बढ़ोतरी, छात्राओं के लिए 30% सीटें आरक्षित

Bhilwara MLV College Admission: राजस्थान में भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय समेत अन्य कॉलेजों में प्रवेश के लिए 20 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, 25 फीसदी सीटें भी बढ़ाने की अनुमित मिली है।

Bhilwara News
माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Bhilwara MLV College: भीलवाड़ा: सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब 20 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे। पहले यह तिथि 18 जून थी। साथ ही कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की अनुमति भी विश्वविद्यालय ने दी है।


बता दें कि प्रवेश के लिए सोमवार को संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया। अब 21 जून तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा। अंतिम वरीयता और प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 23 जून को होगा। विद्यार्थियों की ओर से कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 26 जून है।


विषय आवंटन 30 जून को


प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जून को होगा। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन 30 जून को होगा। कॉलेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर शिक्षण कार्य की शुरुआत अब भी एक जुलाई से करना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में राजकीय और निजी महाविद्यालयों की नई प्रवेश नीति जारी, अब फीस जमा नहीं कर पाने वाले छात्रों को ऐसे मिलेगा एडमिशन


सीटें बढ़ीं तो मिलेगा फायदा


एमएलवी कॉलेज के नोडल अधिकारी कमोद मीणा ने बताया कि कला, कॉमर्स और साइंस की सीटों में 25 फीसदी वृद्धि करने के आदेश भी आयुक्तालय ने जारी कर दिए हैं। अब कला और कॉमर्स के प्रत्येक सेक्शन में सीटों की संख्या 100 और विज्ञान संकाय के प्रत्येक सेक्शन में सीटों की संख्या 88 हो जाएगी। सत्र 2024-25 से महिला विद्यार्थियों के लिए प्रवेश में कुल स्वीकृत सीटों में से 30 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं।


कितने आवेदन आए


बीए सेमेस्टर प्रथम- 1400, 2087
बीबीए सेमेस्टर प्रथम- 60, 54
बीकॉम सेमेस्टर प्रथम- 1200, 511
बीएससी बायो- 264, 401
बीएससी मैथ्स- 264, 154