
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को तेज गति से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाहपुरा भीम उनियारा नेशनल हाइवे 148डी पर अरनिया घोड़ा पुलिया के पास हुआ।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा थाने से हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से शाहपुरा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीनों गंभीर घायलों को भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के अरनिया घोड़ा से होकर गुजर रहे भीम उनियारा नेशनल हाइवे 158D पर सुबह करीब 9:30 बजे शाहपुरा की तरफ से आ रहे आमली कालू सिंह विद्यालय के शिक्षक अंकित मीणा और दूसरी तरफ से 3 युवक बाइक पर सवार होकर शाहपुरा की तरफ आ रहे थे।
तभी रास्ते में दोनों मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे शिक्षक अंकित पुत्र बालू लाल मीना उम्र 32 वर्ष निवासी जयपुर, अशोक पुत्र मोहनलाल गुसर निवासी शाहपुरा, हेमराज पुत्र मांगू भील निवासी हुकुमपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें शाहपुरा सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर अवस्था में होने से भीलवाड़ा रेफर किया गया। वहीं महेंद्र पुत्र शंकर भील उम्र 26 वर्ष निवासी हुकुमपुरा की मौके पर मौत हो गई, जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें : प्रेम संबंध के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, अब कोर्ट ने सुनाई सजा
यह भी पढ़ें : खाटू धाम से दर्शन कर लौटते समय कार का एक्सीडेंट, चार सहेलियों समेत 6 की दर्दनाक मौत
Published on:
15 Mar 2024 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
