
भिवाड़ी। गांव मसानी के पास देर रात दो कार आपस में टकरा गई। जिसमें गाजियाबाद की चार महिलाओं सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं खरखडा गांव के 4 युवक घायल हो गए। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया गाजियाबाद की अजनारा सोसायटी निवासी शिखा, नीलम, पूनम, रचना कपूर कार से खाटू धाम दर्शन करने गए थे।
वापस लौटते समय मसानी के पास उनके वाहन का टायर पेंचर हो गया। चालक विजय कुमार कार को सड़क किनारे लगाकर टायर बदल रहा था। वहीं चारों महिलाएं कार के पास ही खड़ी हुई थी। तभी रेवाड़ी की तरफ से आती तेज गति की कार ने महिलाओं सहित उनकी कार को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों कार टकरा कर पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां यूपी के गाजियाबाद निवासी रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40), हिमाचल निवासी ड्राइवर विजय (40) और रेवाड़ी के गांव खरखड़ा निवासी सुनील (24) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि धारूहेडा के गांव खरखड़ा निवासी रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), रजनी (46) यूपी, मिलन (28) खरखड़ा, बरखा (50) हादसे में घायल हो गए।
भात भरकर लौट रहे थे
पुलिस ने बताया कि खरखड़ा निवासी सोनू, अजय, सुनील, भोलू व मिलन रेवाडी में भात भरकर अपने गांव लौट रहे थे। कार की गति तेज होने से वह नियंत्रित नहीं कर पाए। तभी उनकी कार अन्य कार से टकरा गई।
हादसे में चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है। वहीं खरखडा निवासी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरेश कुमार, जांच अधिकारी
Published on:
12 Mar 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभिवाड़ी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
