11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस में घुसा ट्रेलर, मची अफरा-तफरी

Rajasthan Road Accident: कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे सड़क मार्ग 27 पर लाडपुरा के पास कोटा से जोधपुर जा रही रोडवेज बस के चालक ने गायों को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए।

2 min read
Google source verification
bhilwara_road_accident.jpg

Rajasthan Road Accident: कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे सड़क मार्ग 27 पर लाडपुरा के पास मंगलवार सुबह कोटा से जोधपुर जा रही रोडवेज बस के चालक ने गायों को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस का पिछला क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 6 यात्री घायल हो गए। इनमें 4 यात्रियों को गम्भीर चोट आने पर मांडलगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। दुर्घटना के दौरान ही रोडवेज बस की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सड़क पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किया जाने वाला फोर्टिफाइड आटा बिखरा पड़ा था। जिसे गोवंश का झुंड खा रहा था। सड़क पर गोवंश झुंड को देख रोडवेज चालक ने बस के ब्रेक लगाए। इस दौरान तेज रफ्तार से पीछे आ रहे मार्बल से भरे ट्रेलर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : पुलिस को देख उल्टी दौड़ाई कार, फिर नाकाबंदी तोड़ भागे

दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए। दुर्घटना से हाइवे पर अफरातफरी मच गई और मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कई वाहन चालक भी मदद को रूक गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से निकटवर्ती मांडलगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया। इनमें दो का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि बिजौलियां क्षेत्र निवासी नरेश धाकड़, सीता देवी खटीक, रामलाल भील व दीपा लाल गम्भीर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : स्कूल से घर लौट रही स्कूटी सवार महिला शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

इसी दौरान बस की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई और 2 अन्य गोवंश गम्भीर घायल हो गए । दुर्घटना में एक गाय भी रोडवेज में फंस गई, जिसे ग्रामीणों की मदद से जख्मी हालत में निकाला गया। मौके पर मांडलगढ़ पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।