11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UPSC की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र की गुजरात में मौत, BJP विधायक के बेटे पर लगे आरोप; हनुमान बेनीवाल ने की CBI जांच की मांग

Rajasthan News: यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र की गुजरात में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

भीलवाड़ा। यूपीएससी की तैयारी कर रहे राजस्थान के छात्र की गुजरात में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक राजकुमार जाट के पिता ने गुजरात के एक बीजेपी विधायक के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जबरकिया निवासी रतनलाल जाट करीब 30 साल से परिवार के साथ गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल में रह रहे है। यहां उनका बेटा राजकुमार जाट यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जो 3 मार्च को लापता हो गया था। जिसका शव 9 मार्च को मिलने के बाद हडकंप मच गया।

मृतक के पिता ने लगाया ये आरोप

मृतक के पिता रतनलाल जाट ने बीजेपी विधायक के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई कि 2 मार्च की शाम बेटा मंदिर गया था। इसके बाद रतनलाल अपने बेटे के साथ मंदिर से घर लौट रहे थे। रास्ते में बीजेपी की महिला विधायक के लोगों ने गाड़ी को रुकवाया और बेटे को एक मकान में ले गए। जहां पर एक युवक ने बेटे की पिटाई भी की। इसके बाद बेटे के साथ घर आ गए।

अगले दिन बेटा को पीटना शुरू कर दिया। इसमें विधायक जडेजा का बेटा भी शामिल था। कुछ देर बाद पिता-पुत्र बाइक से घर आ गए। इसे बाद बेटा कमरे में पढ़ने चला गया। लेकिन, सुबह कमरे में नहीं मिला। ज​ब थाने में विधायक बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने की सीबीआई जांच की मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा कि गुजरात के राजकोट में गोंडल विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी युवक राजकुमार जाट की हुई हत्या के मामले में एक बाहुबली पूर्व विधायक तथा उनके परिवार का नाम सामने आ रहा है। जाट समाज के युवा की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकरण को लोकसभा में उठाऊंगा।

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी गुजरात में रह रहे समाज के बंधुओ से अपील है कि संकट में इस परिवार की मदद करें और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दें। साथ ही कहा कि गुजरात पुलिस इस परिवार पर अनैतिक दबाव नहीं बनाएं। इस हत्याकांड के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

सहाड़ा विधायक बोले-विधानसभा में उठाएंगे ये मुद्दा

सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया ने कहा कि मैं विधानसभा में प्रवासियों की सुरक्षा की बात करूंगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, पूर्व मंत्री डॉ. रतनलाल जाट ने कहा कि मैंने गुजरात पुलिस से मांग की है कि प्रवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएं।

यह भी पढ़ें: चहेतों को फायदे के लिए जंगल से खिलवाड़, नाहरगढ़ वन अभयारण्य की सीमाओं को गुपचुप बदलने की तैयारी


यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें: अजमेर के केकड़ी में फिर ईडी की दस्तक, 5 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप