5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में दर्दनाक वारदात, चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या

युवक की हत्या की सूचना मिलने पर उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल , थानाप्रभारी सजंय कुमार सहित जाब्ता मोके पर पहुंचे। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा रेलवे फाटक के पास कोलीखेड़ा ग्राम में जाने वाले तीन रास्तो के बीच एक युवक पर अज्ञात लोगों ने मंगलवार तड़के चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दियाा। मृतक नारायण पुत्र भैरू गुर्जर कोलीखेड़ा ग्राम का रहने वाला था। घटना से पचास मीटर दूर खाली पड़े खेत मे मृतक युवक की क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को भीलवाड़ा मोर्चरी में रखा गया है।

युवक की हत्या की सूचना मिलने पर उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल , थानाप्रभारी सजंय कुमार सहित जाब्ता मोके पर पहुंचे। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।