
गुलाबपुरा थाना पुलिस द्वारा एक कार से 110 किलो डोडा चूरा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया ।
भीलवाड़ा।
गुलाबपुरा थाना पुलिस ने 29 मील चौराहे पर सोमवार को नाकाबंदी तोड़कर भाग रहीं कार का पीछा किया। कार चालक तेज गति से कार भगा ले गया। पुलिस ने कार को पीछा किया तो चालक ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने कार से 110 किलो डोडा चूरा बरामद किया। मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह डोडा चूरा चितौड़गढ़ जिले से लाया जा रहा था और इसे जोधपुर ले जाना था।
भीलवाडा जिले की गुलाबपुरा पुलिस 29 मील चौकी को सूचना मिली कि एक लग्जरी कार जो नंगाजी का खेड़ा के निकट दुर्घटना करके तेज रफ्तार से गुलाबपुरा की तरफ आने की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस ने 29 मील चौकी पर नाकाबंदी की। सफारी कार को रोका जिस पर चालक बद्रीराम जाट ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने भाग रही कार का पीछा किया व काफी जद्दोजहद के बाद कार को रोका गया। इस जद्दोजहद में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दौरान पुलिसकर्मियों व सफारी कार चालक आरोपी बद्रीराम नागौर निवासी के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई। आखिरकार सफारी कार को रोक कर तलाशी ली जिसमें 5 बोरों के अंदर 110 किलो डोडा चूरा पाया गया। नशे की हालत में बद्रीराम जाट को डोडा चूरा व कार सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की।
पुलिसकर्मियों व आरोपित के बीच हाथापाई
नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से भागी लग्जरी कार का पुलिस ने पीछा किया। काफी जद्दोजहद के बाद कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आखिर कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर पांच बोरों में डोडा चूरा मिला तथा आरोपित नशे की हालत में मिला।
Published on:
09 Oct 2017 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
