30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाकाबंदी तोड़कर भाग रही लग्‍जरी कार से 110 किलो डोडा पोस्त बरामद

पुलिस ने 29 मील चौराहे पर सोमवार को नाकाबंदी तोड़कर भाग रहीं कार

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Recovered car 110 kg Doda in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

गुलाबपुरा थाना पुलिस द्वारा एक कार से 110 किलो डोडा चूरा के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया ।

भीलवाड़ा।

गुलाबपुरा थाना पुलिस ने 29 मील चौराहे पर सोमवार को नाकाबंदी तोड़कर भाग रहीं कार का पीछा क‍िया। कार चालक तेज गति से कार भगा ले गया। पुलिस ने कार को पीछा किया तो चालक ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। पुलिस ने कार से 110 किलो डोडा चूरा बरामद किया। मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह डोडा चूरा चितौड़गढ़ जिले से लाया जा रहा था और इसे जोधपुर ले जाना था।

READ:मुुुुख्‍य सचेतक सड़क हादसे में बाल बाल बचे, ट्रोले से टकराई कार

भीलवाडा जिले की गुलाबपुरा पुलिस 29 मील चौकी को सूचना मिली कि एक लग्‍जरी कार जो नंगाजी का खेड़ा के निकट दुर्घटना करके तेज रफ्तार से गुलाबपुरा की तरफ आने की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस ने 29 मील चौकी पर नाकाबंदी की। सफारी कार को रोका जिस पर चालक बद्रीराम जाट ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने भाग रही कार का पीछा किया व काफी जद्दोजहद के बाद कार को रोका गया। इस जद्दोजहद में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

READ: माेबाइल पर गेम खेलने पर लगाई डांट, छात्रा ने फंदे पर झूलकर दी जान

इस दौरान पुलिसकर्मियों व सफारी कार चालक आरोपी बद्रीराम नागौर निवासी के बीच काफी देर तक हाथापाई हुई। आखिरकार सफारी कार को रोक कर तलाशी ली जिसमें 5 बोरों के अंदर 110 किलो डोडा चूरा पाया गया। नशे की हालत में बद्रीराम जाट को डोडा चूरा व कार सहित गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की।

पुलिसकर्मियों व आरोपित के बीच हाथापाई
नाकाबंदी तोड़कर तेज गति से भागी लग्जरी कार का पुलिस ने पीछा किया। काफी जद्दोजहद के बाद कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी। आखिर कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर पांच बोरों में डोडा चूरा मिला तथा आरोपित नशे की हालत में मिला।