10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 रुपए लेकर बना रहा था बीपीएल, हरकते संदिग्ध लगने पर युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा तो हुआ चौकाने वाला खुलासा, फिर जो हुआ

अमरतिया चित्तौड़िया गांव में बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के नाम पर युवक की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी

2 min read
Google source verification
Recovery youth villagers to beat in bhilwara

Recovery youth villagers to beat in bhilwara

लाडपुरा।

ग्राम पंचायत के अमरतिया चित्तौड़िया गांव में बीपीएल सूची में नाम जोड़ने के नाम पर सोमवार दोपहर को तीन—तीन सौ रुपए वसूल कर फार्म भरवा रहे युवक की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द किया।

READ: खनन रोक पर भारी माफिया, लठैतों की निगरानी में गुजरे रहे बजरी के ट्रेक्टर, हर दूसरे मिनट में एक ट्रेक्टर बजरी


जानकारी के अनुसार दोपहर में एक युवक खुद को सरकारी कर्मचारी बता बीपीएल चयनित सूची में नाम जोड़ने के नाम पर तीन—तीन सौ रुपए वसूल कर फार्म भरवा रहा था। युवक की हरकतें संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया तथा जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद लाडपुरा चौकी पुलिस को सूचना दी।

READ: लग्जरी बस की छतों पर करोड़ों का अवैध कारोबार, जीएसटी चोरी कर लगा रहे सरकार को चूना, टैक्स चुकाने वाले व्यापारी खफा

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस युवक को पकड़कर चौकी लाई। जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम मांडलगढ़ निवासी अनवर पुत्र मोहम्मद देशवाली बता रहा था।

दो मंदिर व विभिन्न स्थानों पर चोरी

बागोर.कारोही थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में चोरों ने आधा दर्जन स्थानों पर ताले तोड़ कर हजारों का माल व नकदी चुरा ले गए। इसको लेकर कारोही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।


बीती रात को गुरलां गांव के शिवनगर में स्थित हडूतिया बालाजी मंदिर में चोरों ने रेलिंग तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र को अंट लगा उसमें से करीब 2 हजार तथा चामुंडा माता मंदिर में भी दानपात्र क से तीन हजार की नगदी चुरा ली । रगसपुरिया चौराहे से श्याम सिंह कि मोटरसाईकिल को चुरा कर ले गए। रगसपुरिया के गोपाल सिंह के घर से नकदी और रतन खटीक के घर से कैमरा ले गए ।

इससे पूर्व रात 11 बजे करीब गुरलां पॉवर ग्रिड में भी चोरों ने प्रवेश किया ।सांगवा ग्राम सेवा सहकारी समिति में भी दोनों कमरों के ताले तोड़कर कमरों में रखी आलमारी व टेबल की दराज में रखा सरकारी रिकार्ड अस्त व्यस्त कर दिया । खाद्य वस्तु देने वाली पॉस मशीन को चुराकर ले गए । भूणास के अटल सेवा केंद्र को भी निशाना बनाया ।