
भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर 29 मील चौराहे के निकट रविवार रात को मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर की कार को पीछे से आए ट्रोला चालक ने टक्कर मार दी। इससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर 29 मील चौराहे के निकट रविवार रात को मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर की कार को पीछे से आए ट्रोला चालक ने टक्कर मार दी। इससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गुर्जर बाल-बाल बचे। गुलाबपुरा पुलिस ने बाद में ट्रोले को जब्त कर लिया। दूसरी कार से गुर्जर जयपुर रवाना हुए।
थानाप्रभारी रविन्द्रप्रतापसिंह के अनुसार मुख्य सचेतक रात में कार से जयपुर जा रहे थे। गुर्जर के साथ गनमैन, निजी सहायक व चालक था। 29 मील चौकी के निकट पीछे से ट्रोला चालक ने टक्कर मार दी। इससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक ने कार रोक दी और ट्रोला चालक को पकड़ लिया। सूचना पर 29 मील चौकी पुलिस वहां पहुंची। ट्रोले को जब्त कर थाना लाया गया और चालक का मेडिकल कराया गया। हादसे के बाद गुर्जर दूसरी कार से जयपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान मौके पर कई लोग पहुंच गए। उन्होंने गुर्जर की कुशलक्षेम पूछी।
भीलवाड़ा में मंगलवार से बजे तक खुले रहेंगे बाजार
भीलवाड़ा शहर में मंगलवार से बाजार रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। दीपावली पर्व को देखते हुए व्यापारियों की मांग पर आधा घण्टे का अंतराल बढ़ाया गया है। इससे व्यापारियों के साथ खरीदारी करने आने वालों को राहत मिलेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि दीपोत्सव पर रात तक खरीदारों की दुकानों पर भीड़ रहती है। व्यापारी बाजार बंद होने का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने बैठक कर बाजार बंद का अंतराल बढ़ाने का निर्णय लिया।
शहर में मंगलवार से रात 10 .30 की बजाए 11 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। यह व्यवस्था 10 से 20 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। गौरतलब है कि पिछले काफी समय शहर में 10.30 बाजार बंद करने की पाबंदी लगा रखी है। पुलिस ने सख्ती करते हुए इसे अनिवार्य रूप से लागू करवाया।
Published on:
08 Oct 2017 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
