
Road accident in bhilwara
गंगापुर।
कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग स्थित ढोसर चौराहा के निकट ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। गंगापुर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस के अनुसार काछोला के रलायता ग्राम निवासी घनश्याम रेलमंगरा स्थित अपने सुसराल रेलमंगरा बाइक से जा रहा था। रास्ते में ढोसर चौराहा के निकट ट्रेलर ने पीछे से बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में घनश्याम की ट्रेलर से कुचलने से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
थाने के सामने से गुजर रहे बजरी से भरे ट्रक
काछोला. बनास नदी के निकट स्थित थल कला रंडा थल खुर्द बनास नाके से रामनगर काछोला सरथला मधु पुरिया शक्करगढ़ होते हुए बूंदी और कोटा के लिए ट्रकों को तिरपाल से ढक बजरी ले जा रहे है। सुबह थाने के सामने से ले जाते है।माइनिंग विभाग बिजौलियां एवं काछोला पुलिस की अनदेखी से सीधी बजरी बूंदी जिले के तालाब गांव में ले जा कर स्ट्रोक किया जा रहा है ।
कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति
न्याय आपके शिविर लग रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से बजरी माफियाओं के खिलाफ बजरी के अवैध मामले बनास नदी को खुर्द-बुर्द करने एवं बनास नदी के तट पर अवैध स्ट्रोक लगाने के मामले प्रमुखता से शिविरों में उठा रहे हैं । माइनिंग विभाग एवं प्रशासन इस और कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Published on:
13 Jun 2018 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
