
Road accident in bhilwara
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बालापुरा चौराहे पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार से आ रही एक लग्जरी जीप सड़क से उतरने के बाद तीन पलटी खा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 जने घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीप में सवार लोग सीकर से सांवलियाजी के दर्शन करने जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार एक लग्जरी जीप में तीन यात्री सीकर से चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलियाजी दर्शन करने जा रहे थे। देर रात को बालापुरा चौराहे के पास तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से उतरने के बाद तीन पलटी खा गई। हादसे में जीप में सवार एक जने की मौके पर मौत हो गई, जबकि सीकर जिले के रींगस निवासी सुवालाल पुत्र कानाराम जाट, विजेंद्र पुत्र गोपाल सिंह जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया।
जहां दोनों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। घायलों ने पुलिस को बताया कि उनके साथ तीसरा व्यक्ति कालू लाल जाट था। हाईवे की क्रेन बुलवाकर दुर्घटनाग्रस्त जीप को सीधा कराने के बाद रायला थाना ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सांवलियाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे
घायलों ने बताया कि वे सीकर से चित्तौड़गढ़ जिले में मंडफिया स्थित सांवरियाजी के दर्शन करने जा रहे थे,लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए।
पहली बारिश में ही टूट गई सीसी रोड व पुलिया
काछोला . सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से ककरोलिया घाटी पुलिया से हस्तडा मार्ग पर हाल ही में बनी सीसी सड़क की गुणवत्ता की पहली बारिश में ही पोल खुल गई है । ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण सीसी सड़क व पानी निकासी की पुलिया पानी के बहाव से ही खुर्द बुर्द हो कर टूट गई । सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बी एल कासोठिया ने बताया, सीसी सड़क व पुलिया का शुक्रवार को निरीक्षण कर ठेकेदार को पुन: निर्माण के निर्देश देंगे।
Published on:
29 Jun 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
