
Road accident in bhilwara
माण्डल।
अजमेर राजमार्ग पर भदालीखेड़ा चौराहे पर शुक्रवार रात सड़क किनारे खड़े युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। माण्डल थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी दिनेश कुमावत के अनुसार भदालीखेड़ा निवासी जमील उर्फ तारू भोमिया (34) भीलवाड़ा जाने के लिए मार्ग पर खड़ा था। अजमेर की ओर से आए रहे वैन चालक ने चपेट में ले लिया। इससे सिर में गम्भीर चोट लगने से उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर, अंधेरा होने से चालक भाग गया। पुलिस ने वाहन नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
लॉटरी के नाम पर वसूल लिए रुपए
भीलवाड़ा लॉटरी में महंगे उपहार दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले बढ़ रहे हैं। जिले के बागोर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक मार्केटिंग कंपनी खोलकर क्षेत्र के लोगों से लाखों रुपए वसूल किए। इसमें प्रति माह पांच सौ रुपए की किस्त लेकर ९ हजार पांच सौ रुपए ले लिए। वहीं इनाम नहीं दिए। लॉटरी में ब्रांडेड कंपनी की जगह दूसरी कंपनियों के उपहार दे दिए। साथ ही कई लोगों के साथ ठगी कर दी। इस खेल में क्षेत्र के अड़सीपुरा, बागोर व आसपास के कुछ युवक शामिल है। इस ठगी के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
28 Jul 2018 08:50 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
