
Sho drug took sleep in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले के करेड़ा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवलाल गुर्जर (52) की शुक्रवार को दवा के दुष्प्रभाव से हालत बिगड़ गई। उन्हें सुबह यहां एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी गुर्जर ने यहां अस्पताल में बताया कि उनके बीपी की शिकायत रहती है। गुरुवार को वे करेड़ा में सरकारी आवास में थे। देर रात तक जब नींद नहीं आई और सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्होंने नींद की गोली ली। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें करेड़ा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।
करेड़ा चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रभाकर अवताड़े ने बताया कि सुबह छह बजे गुर्जर को बैचेनी व उलटी की शिकायत पर यहां लाया गया। बाद में उन्हें भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। यहां महात्मा गांधी चिकित्सालय में उन्हें आईसीयू में रखा गया।
यहां उनका उपचार कर रहे डॉक्टर राजकुमार मेहता के अनुसार गोली के दुष्प्रभाव से उनकी तबीयत खराब हुई है। अब गुर्जर की स्थिति पहले से बेहतर है। सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या उनकी कुशल क्षेम पूंछने चिकित्सालय पहुंचे।
पांच में से दो आरोपी जेल से फिर गिरफ्तार किए
भीलवाड़ा. प्रतापनगर पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर को ब्लेकमेल कर लाखों की नकदी एढने के मामले में शुक्रवार को पांच में से दो आरोपियों को दोबार जिला कारगार से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी प्रकाश भाटी ने बताया कि आरोपी राजसमंद निवासी राजू आचार्य व रमेश गाडरी की निशादेही पर वारदात में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद कीे।
Published on:
28 Jul 2018 04:02 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
