26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से बाइक सवार गिरे, 13 माह की मासूम की मौत, दादी और बड़े पिता घायल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Road accident in bhilwara

Road accident in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर के कुवाड़ा खान क्षेत्र में रविवार दोपहर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तेरह माह की मासूम बालिका की मौत हो गई जबकि उसकी दादी और बड़े पिता को मामूली चोट आई। सुभाषनगर थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार मंगरोप निवासी राहुल खटीक अपनी मां मंजू और छोटे भाई की तेरह माह की बेटी कनिष्का के साथ बाइक से बबराणा जा रहे थे। कुवाड़ा खान क्षेत्र के निकट तेज रफ्तार से आए कार चालक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार नीचे गिर गए। इससे सिर में चोट लगने से कनिष्का की मौत हो गई जबकि दादी और बड़े पिता राहुल को मामूली चोटे आई। सूचना पर सुभाषनगर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने राहुल की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया।

चोरी का आरोपित तीन दिन रिमांड पर

भीलवाड़ा. प्रतापनगर पुलिस ने बापूनगर के ए सेक्टर में सूने मकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कांवाखेड़ा के नंदलाल बैरवा को रविवार को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया। आरोपित से चोरी गया माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो, 27 जुलाई को बापूनगर के ए सेक्टर में चन्द्रसिंह कानावत परिवार समेत गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में गए। एक घंटे मकान सूना रहा। घर का ताला तोड़ नकदी समेत गहने ले गए। परिवार के लौटने पर चोरी का पता लगा। निकट घर के सीसी कैमरे में संदिग्ध दिखा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर नंदलाल को गिरफ्तार किया।

युवक की संदिग्ध हालात मौत
जहाजपुर. क्षेत्र के झिकली गांव में युवक का शव मिला। जहाजपुर पुलिस ने मृत्यु को संदिग्ध हालात में मानते पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा। थानाधिकारी पन्नालाल जांगिड़ के अनुसार झिकली के बद्रीलाल मीणा (३७) शनिवार देर रात घर आया और कमरा बंद कर सो गया। रविवार सुबह देर तक नहीं जगा तो भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खिड़की के सहारे कमरे में प्रवेश किया। जहां बद्रीलाल मृत मिला। पुलिस का मानना है कि बद्री ने विषाक्त पदार्थ खा लिया।