
road accident
बीगोद।
भीलवाड़ा-कोटा सड़क मार्ग पर शुक्रवार देर शाम कार की टक्कर से मोपेड सवार चालक की दो बेटियों के साथ मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी को गंभीर चोंटे आई।
बड़लियास थाना प्रभारी रामगोपाल ने बताया कि सोपुरा के पास भीलवाड़ा की ओर से आ रही कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। इससे मोपेड सवार बूंदी जिले के नैगड़ (जेतपुरा) निवासी राजेन्द्र सिंह (30) पुत्र नारायण सिंह व उसकी पत्नी राजकंवर (27) गंभीर घायल हो गए, जबकि उनकी दोनों पुत्रियां, जिनकी उम्र चार व दो वर्ष है, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल दम्पती को बाद में अचेत हालत में भीलवाड़ा लाया गया। यहां महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान राजेन्द्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी राज कंवर की हालत नाजूक बनी हुई है।
दूसरी तरफ दोनों बच्चियों के शव को पुलिस ने यहां चीरघर में रखाया। पुलिस को घटना स्थल पर आधार कार्ड मिला। इसी आधार कार्ड के आधार पर घायलों की पहचान हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर मवेशी आने से हादसा हुआ। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
Published on:
13 Oct 2018 02:12 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
