
भीम-गुलाबपुरा मार्ग पर सोपुरा के निकट शुक्रवार देर रात डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरी कार
बदनोर।
भीम-गुलाबपुरा मार्ग पर सोपुरा के निकट शुक्रवार देर रात कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार दो जनों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । जिन्हें जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। दनोर थाना पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
थानाप्रभारी भंवरलाल शर्मा के अनुसार आसींद से लग्जरी कार में सवार होकर कुछ लोग गांव लौट रहे थे। सोपुरा के निकट देर रात हाइवे पर कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में पलट गई। इससे बावड़ी निवासी श्रवण कुमार कलाल (28) की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि भोजपुरा निवासी सुरेन्द्रसिंह राजपूत (21), हनुमाननगरसिंह राजपूत व नाथूसिंह राजपूत घायल हो गए। तीनों को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान सुरेन्द्रसिंह ने दम तोड़ दिया। बदनोर थाना पुलिस ने शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
कार की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ा
गंगापुर कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग स्थित लाखोला चौराहे पर शुक्रवार रात को कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंगापुर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार सहाड़ा निवासी नवरतन उपाध्याय (40) शुक्रवार रात को बाइक से घर आ रह थे। लाखोला चौराहे स्थित पुलिया पर पीछे से कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग गया। 108 एम्बुलेंस से नवरतन को गंगापुर अस्पताल लाया गया। हालत गम्भीर होने से उदयपुर रैफर कर दिया। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
Published on:
30 Sept 2017 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
